19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘परिवार का हर सदस्य करें पौधरोपण तो सुधरेगा पर्यावरण’

‘परिवार का हर सदस्य करें पौधरोपण तो सुधरेगा पर्यावरण’

3 min read
Google source verification
patrika

‘परिवार का हर सदस्य करें पौधरोपण तो सुधरेगा पर्यावरण’

मंदसौर.
हरियाली अमावस्या के अवसर पर भी सांवलिया गौशाला कुंचड़ौद में गौशाला समिति के तत्वावधान में धरती मां को हराभरा रखने और प्रदूषित पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुचड़ौद गौशाला में शेड निर्माण के लिए विधायक निधि से देवड़ा ने 2 लाख रुपए, सांसद गुप्ता तथा जनपद अध्यक्ष मालवीय ने 1- 1 लाख रुपए देने की राशि देने की घोषणा की। संचालन गोपाल गुजरिया ने किया। आभार दशरथ कुंडेल ने माना। इस अवसर पर जीवन शर्मा, पप्पू पाटीदार, नन्दकिशोर परमार, बसंतीलाल, पुष्कर बैरागी, घनश्याम टांक व सरपंच गोपाल ओझा, दातारसिंह पंवार, गोपाल गुजरिया, बिहारी गोयल, रघुवीरसिंह पंवार, दशरथ कुण्डेल, आजाद जैन, कैसरसिंह पंवार उपस्थित थे।


अतिथियों ने कहा...
- सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि गाय से लाभ लेने का तरीका हमको सिखना होगा। गाय का दूध, घी ये तो हमारे दैनिक उपयोग में आता ही है किन्तु गाय का गोबर और मूत्र भी औषधियों के भी उपयोग में लिया जा रहा है। गौमूत्र ही 10 रुपए लीटर में बिकता है। कैंसर सहित कई असाध्य बीमारियां भी गौमूत्र से दूर की जा सकती है।
- विधायक जगदीश देवड़ा ने कहा कि तन- मन और धन और उससे उपर है वन। वन है तो सब कुछ हैं। प्रत्येक परिवार में जितने सदस्य है उतने पौधरोपण करना चाहिए और बड़ा होने तक उनकी देखभाल व सुरक्षा का संकल्प लें। गाय और जंगल रहेगा तो हम रहेंगे अगर ये नहीं रहेंगे तो कोई नहीं रहेगा।
- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि प्रारंभ से ही प्रकृति संरक्षण और गाय पालन भारत की सम्पन्नता के मूल में रहे है। वर्तमान में इन दोनों का संरक्षण नहीं होने से इनका खामियाजा हम भुगत रहे है। देश को पुन: स्वस्थ, समृद्ध व सम्पन्न बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण एवं गाय पालन आवश्यक है।
- जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय ने कहा कि पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति का संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। प्रकृति का दूसरा रूप ही घने वृक्ष, पेड- पौधे है।

‘पेड़ो के बिना जीवन की कल्पना नहीं संभव’
जैन श्वेताम्बर सोश्यल गु्रप द्वारा अफीम गोदाम रोड़ स्थित गार्डन में पौधरोपण किया गया। गार्डन में ग्रुप परिकर द्वारा कई तरह के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर गु्रप के संरक्षक भी राजेन्द्र सुराणा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभितत्व है। पेड़ो के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना संभव है, अत: हमे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए। जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक श्रीसंघ अध्यक्ष संजय मुरडिया ने कहा कि पेड़ लगाने के हमें कई फायदे है जैसे हवा को साफ रखना, ऑक्सीजन देना, वातावरण को ठंडा करना इत्यादि अत: हमें पौधे लगाकर इसकी देखभाल अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधी तरूण शर्मा, गु्रप के प्रतीक डोसी, राकेश दुग्गड़, विपीन चपरोत, अश्विन रातडिया, सचिन पाटनी, देवेन्द्र चौधरी, अर्पित डोसी, रोनक कर्नावट, महेंद्र छिंगावत सहित कई लोग उपस्थित थे।

‘स्वास्थ्य, पोषण व पर्यावरण की दृष्टि से काफी लाभप्रद है सूरजना पौधा’
स्वास्थ्य, पोषण व पर्यावरण को लेकर सार्थक संकल्प संस्था द्वारा सूरजना के १०१ पौधों के वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधों का वितरण विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने मुल्तानपुरा सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य, पोषण व पर्यावरण की दृष्टि से सूरजना का पौधा काफी लाभप्रद है। इन पौधो को सुरक्षित स्थान पर रोंपकर इन तीनों उद्देश्यों को पूर्ण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर सरपंच राजूदेवी वरौला, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल खत्री, पर्यवेक्षक नीता सुयल एवं ज्योति नव्हाल उपस्तिथ थी। आभार संस्था अध्यक्ष उर्मिला तोमर व ममता गंधर्व ने माना।


‘रोपे गए पौधों को वृक्ष बनाने की जवाबदारी भी लेना आवश्यक’
सिर्फ पौधे रोपने ने पर्यावरण संरक्षण नहीं होगा। पौधों को पल्लवित कर वृक्ष बनाने की जवाबदारी भी लेना होगी। पर्यावरण के प्रति यदि हम अभी भी सजग नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी को इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ेंगे। यह बात संगिनी जेएसजी (मेन) के दशपुर कुंज में गतदिवस आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में अतिथि आल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंन्स की महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि मारू ने कहीं। उन्होंने कहा कि संगिनी गु्रप ने विभिन्न सेवा प्रकल्प करके नगर में अच्छा मुकाम हांसिल किया है। संगिनी अध्यक्ष प्रीति जैन ने कहा कि महिलाएं अपने घर की छत, गैलरी, हॉल आदि स्थानों पर गमलों में भी पौधे लगाए इससें पर्यावरण स्वस्थ रहने के साथ-साथ घर की सुन्दरता भी बढ़ेगी। इस अवसर पर संगिनी की सभी सदस्याएं हरियाली को प्रदर्शित करती हरे रंग की साड़ी पहनकर आई। कार्यक्रम में अनिता बाफना, भावना चौधरी, अंजू मेहता, रितु कोठारी, सारिका डोसी, स्वाती रिछावरा, अंजू रिछावरा, बबीता रिछावरा, भावना जैन, जमना आफना उपस्थित थे। संचालन विनिता सिंघवी ने किया। आभार सोनिया खिमेसरा ने माना।