16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें जनपद सीईओ’

‘निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें जनपद सीईओ’

2 min read
Google source verification
patrika

‘निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें जनपद सीईओ’

मंदसौर.
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सीईओ अपने अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो की विगत 6 माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ऐसे निर्माण कार्य जिन पर अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है उन सभी कार्यों को आगामी ७ दिवस में प्रारंभ कर दें तथा अगली अंतर विभागीय समीक्षा बैठक में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विधवा पेंशन के लिए बीपीएल एवं एपीएल कि कोई पात्रता योग्यता नहीं है। अगर कोई कल्याणी पेंशन के लिए आवेदन करती हैं तो उसकी पेंशन तुरंत स्वीकृत की जाए। आवेदन देने वाला नौकरी एवं एक्स प्रदान करने वाला ना हो। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, डिप्टी कलेक्टर रोशनी पाटीदार सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।


सभी जिला अधिकारियो की 3 दिनों के लिए लगाई विशेष ड्यूटी
विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की बैठक सुशासन भवन के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला अधिकारी की 3 दिनों के लिए विशेष ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी गांव- गांव जाकर वीवीपैट मशीन के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करें तथा वीवीपैट मशीन का विशेष प्रदर्शन भी करें। साथ ही मोहल्ले में मतदाता सूची का वाचन भी करें। जिस किसी का मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है उसका नाम भी जुड़वाएं। मतदान केंद्रों कि किसी विशेष समस्या को नोट भी करें तथा उसका निराकरण भी करवाएं। 18 वर्ष की आयु तक के युवा एवं जिन लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है ऐसे युवाओं का नाम 31 अगस्त तक जुड़वाएं।

------------------------------------------

निकली तिरंगा यात्रा, सेना के जवानों का किया सम्मान
जय भारत मंच द्वारा नगरी में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा बस स्टेड से प्रारंभ हुई। इंडिया गेट, गांधी चौराहा, सदर बाजार एवं नीम चौक होते हुए यात्रा तेजाजी परिसर पहुंची जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए तेजाजी परिसर पहुंची। यहां आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जय भारत मंच के जिला प्रमुख विनय दुबेला, संघ के पूर्व प्रचारक भालचंद्र तारे एवं मंच के तहसील प्रमुख घनश्याम बग्गड़ ने संबोधित किया। मंच द्वारा क्षेत्र के भारतीय सेना में सेवारत जवानों का सम्मान किया गया। इस दौरान नप अध्यक्ष रविशंकर सोनी, सांस्कृतिक रक्षा मंच नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर अटोलिया, राजकुमार खारोल, मुकेश चचावद सहित बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। संचालन अनिल धाकड़ ने किया आभार अनिल वाकतरिया ने माना।