24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी छात्रा, जानकारी ली तो पता चला हो रही थी छेड़छाड़

कई दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी छात्रा, जानकारी ली तो पता चला हो रही थी छेड़छाड़

2 min read
Google source verification
patrika

कई दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी छात्रा, जानकारी ली तो पता चला हो रही थी छेड़छाड़

मंदसौर.
जिले के सीतामऊ में कन्या उमावि स्कूल की कक्षा 8वीं की एक छात्रा के साथ स्कूल के ही शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर शिक्षक के विरुद्ध छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कई दिनों से छात्रा स्कूल नहीं जा रही थी। जब परिजनों ने वजह पूछी और उसकी सहेलियों से जानकारी ली तो घटना की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।


सीतामऊ पुलिस ने बताया कि 18 जुलाई 2018 को सीतामऊ के स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा के साथ वहीं के शिक्षक सुरेश बोराना ने घर व स्कूल में छेड़छाड़ की। शिक्षक ने तीन चार लड़कियों को अर्जेट काम होने की बात कहकर बुलाया था। इसमें से एक नहीं पहुंची और तीन शिक्षक के बुलाने पर पहुंची। जब तीनों पहुंची तो दो बार ही रह गई और एक कमरे के अंदर गई तो उसने कमरा बंद कर लिया। इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की। और जान से मारने की धौंस दी। इसके बाद से डर के कारण वह छात्रा स्कूल नहीं पहुंची। जब परिजनों ने स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो उसने घटनाक्रम बताया। इस पर परिजनों ने उसकी सहेलियों से जानकारी ली। इसके बाद गुरुवार को घटना के बारे में सीतामऊ थाने पर पहुंचकर शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में शिक्षक पर मामला दर्ज किया है।

विशेष सम्मेलन को लेकर नपा भी दुविधा में
कांग्रेस पार्षदों द्वारा सीएमओ सविता प्रधान गौड़ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग को लेकर विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग पर नपा भी असंमजस्य में है। विशेष सम्मेलन को लेकर अब तक तारीख तय कर नपा नहीं कर पाई है और अब अंनत चतुदर्शी के बाद यह सम्मेलन आहुत करने की संभावना बताई जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने बताया कि अंनत चतुदर्शी के बाद सम्मेलन बुलाया जाएगा। नपा का साधारण सम्मेलन व कांग्रेस पार्षदों की मांग अनुसार विशेष सम्मेलन दोनों एक साथ बुलाने पर विचार किया जा रहा है। एजेंडा बनने के बाद जल्द ही सम्मेलन को लेकर तारीख निश्चित कर दी जाएगी।