15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहन के साथ ही दशानन का टूटा अभिमान, कहीं वध तो कहीं दहन पूजन

दहन के साथ ही दशानन का टूटा अभिमान, कहीं वध तो कहीं दहन पूजन

2 min read
Google source verification
patrika

दहन के साथ ही दशानन का टूटा अभिमान, कहीं वध तो कहीं दहन पूजन

मंदसौर.
शहर सहित जिले में शुक्रवार को दशहरा पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले में जगह- जगह बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन कर उसका अभिमान तोड़ा गया। शहर के पीजी कॉलेज मैदान में रावण दहन कार्यक्रम हुआ। असत्य पर सत्य की जीत के इस पर्व पर रावण दहन के बाद लोगों ने एक- दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। रावण दहन स्थलों पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। अनेक गली-मोहल्लों में भी छोटे बच्चों ने रावण के पुतले बनाकर उनका दहन किया। दशपुर दशहरा उत्सव समिति के तत्वावधान में शहर के पीजी कॉलेज मैदान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों की भीड़ में रावण दहन कार्यक्रम हुआ। यहां रावण दहन के पूर्व कलाकारों ने आकर्षक आतिशबाजी कर मन मोहा। रावण दहन से पूर्व भगवान श्री राम-लक्ष्मण और हनुमान का रूप धरे युवक रावण दहन स्थल पर पहुंचे। यहां बुराई के प्रतीक ५१ फीट ऊंचे रावण का दहन रात ८.३१ बजे, ३१ फीट के कुंभकर्ण के पुतले का दहन रात ८.३० बजे, एवं ३१ फीट के मेघनाद के पुतले का दहन रात रात ८.२९ बजे पर किया गया। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा, नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, एएसपी सुंदरसिंह कनेश, एसडीएम एसएल शाक्य सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। मतदाता जागरुकता को लेकर भी कार्यक्रम स्थल पर गरबा नृत्य किया गया। यहां मतदाताओं को जागरुक करने के लिए फ्लेक्स, बैनर सहित कई जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन अभियान प्रभारी ज्योति नवहाल के नेतृत्व में किया गया।


जमाई राजा का हुआ पूजन
नामदेव समाज एवं क्षेत्र के लोग शनिवार की सुबह १० बजे शहर के खानपुरा स्थित बड़ा मंदिर से प्रतिमा स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने सिद्धपुरूष रावण की प्रतिमा के दाहिने पैर में लच्छा बांधकर क्षेत्र की खुशहाली, समाज सहित शहर के लोगों को बीमारियों से दूर रखने एवं प्राकृतिक प्रकोप से बचाने की प्रार्थना की। शाम को मंदिर से अखाड़ों के साथ राम-रथ निकला, जो रावण प्रतिमा स्थल पर पहुंचा। यहां रावण की पक्की बनी प्रतिमा का संाकेतिक वध किया गया। इससे पहले जोरदार आतिशबाजी की गई। बाद में विजयी जुलूस ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर अशोक बघेरवाल, राजेश मेड़तवाल, दीपक बड़सोलिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

गरोठ में दशहरा पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें शाम करीब 7.30 बजे सदर बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से राम लक्ष्मण की झांकी बैंड-बाजो के साथ निकली। जो प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। जहां महाआरती के बाद रात करीब 9.15 बजे रावण दहन किया गया। इस दौरान नगर सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।

दलोदा के ग्राम पटेला में बालाजी गरबा मंडल रावण दहन की बोली लगाई गई। जिसमें 3101 रूपये की बोली कन्हैयालाल पाटीदार द्वारा लगाई गई उनके द्वारा रावण जलाया गया इस अवसर पर पूरे ग्रामवासी उपस्थित थे।
--------------------