30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मंदसौर की पहचान के लिए मोनो, टैग लाईन और गान होगा लांच

अब मंदसौर की पहचान के लिए मोनो, टैग लाईन और गान होगा लांच

2 min read
Google source verification
patrika_news.jpg

patrika news

मंदसौर.
मध्यप्रदेश की तर्ज पर मंदसौर के लिए भी मंदसौर गान होगा। तो जिले की पहचान बताने के लिए अलग से मोनो के साथ ही जिले की एक टैगलाईन भी लांच की जाएगी। जो जिले की अलग से पहचान बता सकें। कलेक्टर मनोज पुष्प ने इसके लिए प्रशासन स्तर पर काम की शुरुआत कर दी है।

आगामी दिनों में जो योजना तैयार की। उस पर काम शुरु भी किया जाएगा। वहीं टूरिज्म वाले स्थानों को लेकर फोटोग्राफी स्पर्धा करवाई जाएगी। इसमें बेहतर फोटो का प्रदर्शन करने के साथ वीडियो भी लांच किया जाएगा। इस वीडियो में जिले में स्थिति टूरिज्म स्थलों की जानकारी दी जाएगी। जिलेभर में ओपन स्पर्धा के जरीए फोटो एकत्रित करने के साथ मंदसौर गान और मोनो के साथ टैगलाईन एकत्रित की जाएगी। जो बेहतर होंगे उसे जिले के लिए लांच कर उससे ही जिले की पहचान को जोड़ा जाएगा।


यह है पूरी योजना
प्रशासन ने इसके लिए योजना तैयार की है। इसमें जिले से जुड़े सभी धार्मिक, प्राचीन व ऐतिहासीक स्थलों को लेकर फोटोग्रॉफी स्पर्धा का आयोजन करवाया जाएगा। बेहतर फोटो को पुरुस्कार दिए जाएंगे। वहीं इन फोटो का प्रदर्शन करवाया जाएगा। जिससे जिले से जुड़े इन स्थानों से लोगों का जुड़ाव अधिक हो। इसके साथ ही मंदसौर जिले के लिए मध्यप्रदेश गान की तर्ज पर अलग से गान के साथ जिले के लिए मोनो और टैगलाईन को लेकर भी स्पर्धा आयोजित की जाएगी। इसके बाद इनमें से बेहतर का चयन कर पुरुस्कृत किए जाएंगे। साथ ही जो बेहतर होगा उसे जिले के लिए लांच किया जाएगा। इसके लिए ओपन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिले का रहवासी इसमें भाग ले सकता है। टूरिज्म के लिए अवसर बढ़ाने व लोगों को जोडऩे के लिए प्रशासन जिले में यह पहल करेगा।


ओपन स्पर्धा करेंगे, बेहतर को लांच करेंगे
मंदसौर जिले का मोनो हो यहां की टैग लाईन हो और जिले का गान भी हो। साथ ही जिले में जितने भी प्राचीन, पुरातत्व व इतिहास से जुड़े स्थान है। इन सभी की पहचान बढ़े और लोगों इन स्थानों से जुड़े। इन सभी मुद्दों को लेकर ओपन स्पर्धा आयोजित करने की योजना है। इसमें विजेताओं को पुरुस्कृत करेंगे। साथ ही जो बेहतर गान और मोनो के साथ टैग लाईन आएगी। उसे मंदसौर जिले के लिए लांच करेंगे। तो बेहतर फोटो को प्रकाशित करेंगे।-मनोज पुष्प, कलेक्टर