12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video दलित छात्रा के साथ बलात्कार की घटना पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

दलित छात्रा के साथ बलात्कार की घटना पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

Google source verification


मंदसौर.
दलित छात्रा के साथ हुई बलात्कार की घटना के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी का पुतला फूंका। दोपहर में गांधी चौराहें पर हुए एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता भी गांधी चौराहें पर पहुंचे ओर नारेबाजी शुरु कर दी। इस दौरान दोनों गुटों के आमने-सामने होने की स्थिति में गांधी चौराहें पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी में एनएसूयूआई व एबीवीपी का प्रदर्शन जारी रहा। पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से पुतला छिनने की कोशिश की। इस दौरान फायर फायटर से पानी की बोछार की गई।
बुधवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल के नेतृत्व में एनएसयूआई ने एबीवीपी का पुतला दहन किया गया। भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस ने पुतले को लेकर छिनाछपटी की और फायर ब्रिगेड से पानी भी फेंका लेकिन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पुतला दहन करने में सफल रहे। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल ने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार किया है। वह निदंनीय घटना है। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सोनिया जैन ने बताया कि जोधपुर जेएनयूवी कॉलेज की दलित नाबालिग छात्रा के साथ एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक ने घटना की। इससे देश शर्मसार है। एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इससे छात्रा को न्याय मिल सके। इस अवसर पर एनएसयूआई संगठन मंत्री आदर्श जोशी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह सिसोदिया, जिला महासचिव दिलीपसिंह चौहान, मनदीप भूत, सम्यक जैन, हरीश पाटीदार, दुर्गाशंकर धाकड़, राज सोनावत, यश श्रीवास्तव, मनोहर सिंह गुर्जर, शेखर कुमावत, शंकर सिंह, भागीरथ बामनिया सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।