15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौरव दिवस में बचे सिर्फ १6 दिन और तैलिया तालाब पर अधूरा पड़ा काम

गौरव दिवस में बचे सिर्फ १6 दिन और तैलिया तालाब पर अधूरा पड़ा काम

2 min read
Google source verification
गौरव दिवस में बचे सिर्फ १6 दिन और तैलिया तालाब पर अधूरा पड़ा काम

गौरव दिवस में बचे सिर्फ १6 दिन और तैलिया तालाब पर अधूरा पड़ा काम


मंदसौर.
मंदसौर अपना पहला गौरव दिवस ८ दिसंबर को यानी सिर्फ १६ दिन बाद मनाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस दिन मंदसौर आएगा और सम्राट यशोधर्मन की शहर की पहली प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। सम्राट की प्रतिमा ग्वालियन में तैयार हो रही है। वहीं दूसरी और नगर पालिका ने गौरव महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन शुरु कर दिया है। अब बड़ा सवाल यह है कि इतना कम समय बचा है और अब तक काम आधा भी नहीं हुआ है। इसके बाद भी नगर पालिका का तकनीकि अमला हो या अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। वहीं यह भी देखने में आ रहा है कि आनन-फानन में काम करवाने के चलते नपा ने काम तो दे दिया है अब ठेकेदार अपने हिसाब से काम कर रहा है। ऐसे में यहां आने वाले इंजीनियरो की ठेकेदार सुन भी नहीं रहा है। ऐसे में अब उलझन यह हो गई कि कम समय में काम पूरा करवाने और सम्राट की प्रतिमा से पहले सबकुछ पूरा करना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।


नगर पालिका द्वारा तैलिया तालाब क्षेत्र में सम्राट की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही यहां स्टैंड बनाने के साथ ही आसपास क्षेत्र में काम किया जा रहा है। प्रतिमा लगवाने वाले स्थल के साथ तैलिया तालाब पर काम चल रहा है, लेकिन यह कब पूरा होगा कह नहीं सकते। नपा भले ही ३० नवंबर यानी सिर्फ आठ दिन में काम पूरा करने का दावा कर रही है लेकिन यहां की स्थिति देखे काम पूरा इस अवधि में होना मुनासिर्फ नहीं लग रहा है। इधर ८ दिसंबर की तारीख जैसे-जैसे समीप आ रही है। वैसे-वैसे नपा की उलझन बढ़ती जा रही है। नपा का तकनीकि अमला जल्द काम कराने के लिए यहां हर दिन पहुंच तो रहा है लेकिन काम में गति नहीं आ रही है।


३० नवंबर तक हो जाएगा काम
समय-सीमा में काम पूरा कर देंगे। ठेकेदार को ३० नवंबर तक काम पूरा करने के लिए कहा गया है। -पीएस धार्वे, कार्यपालन यंत्री, नपा