Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में गुंजा मालवा के लाल ने घणी- घणी वंदन

शहर में गुंजा मालवा के लाल ने घणी- घणी वंदन

2 min read
Google source verification
patrika

शहर में गुंजा मालवा के लाल ने घणी- घणी वंदन

मंदसौर । नगर में चल रहे आध्यत्मयोगी आदर्शरत्न सागर मसा के गणिपदवी महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को जैन समाज का चल समारोह निकला। जुलूस में आदर्शरत्न मसा को श्रावक पालकी में बैठाकर कंधों पर लेकर चल रहे थे। बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।तेज गर्मी के बीच चल समारोह में गुरुवंदना करते हुए समाजजन शहर से होकर गुजरे। आचार्य की कई जगह अगवानी की गई। आयोजन का आज अंतिम दिन है और मुख्य आयोजन के साथ समारोह का समापन होगा।समाजजनों के साथ ही साधु-साध्वी मंडल भी जुलूस में शामिल हुए तो हाथी, घोड़ों के साथ जुलूस में कईआकर्षण के केंद्र रहे।
बैलगाड़ी में भगवान का रथ बढ़ा रहा था शोभा
जुलूस में सबसे आगे घोडों पर बच्चे जैन ध्वजा लिए सवार थे। महिलाएं विशेष वेशभूषा में सिर पर कलश लिए हुए पंक्तिबद्ध चल रही थी। जुलूस में जहां हाथी, आदिवासी महिलाओं और पुरूषों का नृत्य, 51 ढोल व सोनल बैंड चल समारोह के आर्कषण को बढा रहे थे। जुलूस के अंत में भगवान का रथ बैलगाड़ी जुलूस को शोभा बढ़ा रहे थे।चल समारोह में आचार्य विश्वरत्नसाग मसा, मृदुरत्नसागर मसा सहित अनेक साधु मंडल के साथ ही साध्वी मंडल शामिल हुए।
मालवा के लाल ने घणी-घणी वंदन
जुलूस में श्रावक श्राविकाएं मालवा के लाल ने घणी-घणी वंदन, गुरूजी आपो आर्शीवाद जैसे जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। चल समारोह मे गुरूवर के चरण वंदन कर अनेक धर्मालुजनों ने अक्षत से गहुलियां की। मार्ग में अनेक समाजों व संस्थाओं ने जुलूस का स्वागत किया गया।
आध्यात्मयोगी ने धर्मदिशा दिखाई
सुबह 8 .30 बजे फतेहपुरिया अग्रवाल धर्मशाला से चल समारोह निकला। जो गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, नई आबादी, अफीमद गोदाम रोड, दशरथ नगर होते हुए नवरत्न उपवन पहुंचा। जहां पर चल समारोह धर्मसभा मे परिवर्तित हो गया। इस दौरान आध्यात्मयोगी ने धर्मदिशा पर चर्चा की। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के आम व खास के साथ समाज के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
यह थे रथयात्रा के आकर्षण
चल समारोह के प्रारंभ मे चार घोडे, एक हाथी इसके बाद अमीक्षरा लिए अनेक श्रावक चल रहे थे। मार्ग में रंगोलियां बनाईगई।लांग मेन, राजस्थानी लोक कलाकार प्रस्तुतीया दे रहे थे। जुलुस के अंत मे लाभार्थी परिवार के प्रकाशचंद्र- विमला डोसी और विजया देवी धींग बग्गी मे सवार होकर चल रहे थे।
पालकी मे आध्यात्मयोगी के किए दर्शन
पालकी मे सवार होकर आध्यात्मयोगी जुलूस मे शामिल हुए। मुनिश्री आदर्शरत्नसागर मसा की पालकी को धर्मालुजनों ने हाथ से उठा रखा था। अक्षत रत्नसागर मसा को भी धर्मालुुजनो ने उठाकर नगर भ्रमण करवाया।
आज आदर्शरत्नसागरा हो जाएंगे गणिवर्य
महोत्सव के अंतिम दिन 6 जून को मुनिश्री आदर्शरत्नसागर मसा गणिवर्य हो जाएंगे। सुबह 9 बजे पद प्रदान महोत्सव विधि प्रारंभ होगी। इसके बाद स्वामीवात्सल्य होगा। पद प्रदान विधि-महोत्सव में भाग लेने के लिए अन्य शहरों से भी समाजजन यहां पहुंचे है।
जस्सु खान ने बांधा समा
इससे पहले मंगलवार की शाम सहप्रभु भक्ति के कार्यक्रम मे गुरूवर की भक्ति पर आधारित संगीत के द्वारा द वाईस इंडिया किड्स एवं सारेगामा फेस जस्सु खान ने भक्ति संगीत से समा बांधा। आयोजन में देररात तक समाजजन यहां जमा रहे। कार्यक्रम मे रंगत प्रोडक्शन, मुंबई द्वारा आकर्षक धार्मिक नाटक भी प्रस्तुत किया गया।