5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल की छात्रा का अश्लील वीडियो किया वायरल, आरोपियों के घर ढहाने पर अड़े लोग

Mandsaur- 12 वीं की छात्रा को धमकाकर अश्लील वीडियो बनाया, लाखों रुपए लेकर भी कर दिया वायरल

2 min read
Google source verification
Lakhs extorted by making pornographic video of 16-year-old student in Mandsaur

Lakhs extorted by making pornographic video of 16-year-old student in Mandsaur

Mandsaur- मध्यप्रदेश में एक स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया। बेचारी किशोरी से लाखों रुपए वसूल लिए और इसके बाद भी वीडियो वायरल कर दिया। प्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ में यह वारदात हुई। आरोपियों रिहान अब्बासी और बाबू शाह ने यहां की एक नाबालिग को चाकू से डराकर उसका अश्लील वीडियो बनाया। मामला सामने आते ही लोग आक्रोशित हो उठे। शुक्रवार को शामगढ़ बंद के आव्हान पर पूरा शहर बंद है। आक्रोशित लोग थाने के सामने एकत्रित होकर आरोपियों के घरों को ढहाने की मांग कर रहे हैं। सुवासरा में गुस्साए लोग सड़क पर उतरे और चक्काजाम कर दिया। लोगों के गुस्से और तनाव को देखते हुए और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस बीच आरोपियों के घरों का पेयजल कनेक्शन काट दिया गया है और प्रशासनिक अधिकारी मकान तोड़ने की तैयारी में लग गए हैं।

वीडियो वायरल होने से मामला सामने आया जिसके बाद गुरुवार रात को ही सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने शामगढ़ थाने का घेराव करते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

शुक्रवार सुबह हिंदू संगठन सक्रिय हो उठे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। आक्रोशित लोग आरोपियों के घर तोड़ने पर अड़े हैं। नगर परिषद सीएमओ सुरेश यादव से बातचीत के बाद प्रशासन ने नल कनेक्शन काट दिए गए हैं। आरोपियों के निवास की नपाई की जा रही है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों रिहान और बाबू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

परिवार से 5 लाख रुपए मांगे

पीड़िता के मुताबिक आरोपी रिहान से उसका पुराना परिचय था। 6 नवंबर को उसने पीड़िता को चाकू से धमकाते हुए अश्लील वीडियो बनाया। इसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता और उसके परिवार से 5 लाख रुपए मांगे। परिवार ने 2 लाख रुपए दे भी दिए थे लेकिन आरोपियों ने गुरुवार को वीडियो वायरल कर दिए। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।