8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री पशुपतिनाथ को भक्तों का नौ लाख का चढ़ावा

श्री पशुपतिनाथ को भक्तों का नौ लाख से ऊपर का चढ़ावा

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

श्री पशुपतिनाथ को भक्तों का नौ लाख से ऊपर का चढ़ावा

मंदसौर । अष्टमुखी भगवान श्रीपशुपतिनाथ मंदिर परिसर की 7 दानपेटियां बुधवार को खोली गई। जिसमें कुल 9 लाख 5 हजार रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। इसमें प्रमुखरूप से गणना में दानपेटी से विदेश मुद्रा नेपाल देश का 5 रुपए का एक नोट भी प्राप्त हुुुआ। चॉदी 90 ग्राम की सामग्री दानपेटीयों से प्राप्त हुई।
मंदिर प्रबंध समिति मंदसौर से मिली जानकारी के अनुसार प्रात: 10:30 बजे कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष मनोज पुष्प के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी अंकिता प्रजापति, जिला कोषालय अधिकारी बृजमोहन सुरावत, तहसीलदार नारायण नादेड़ा की उपस्थिति में खोली गई।
गणना कार्य में मंदिर कार्यालय से सहायक प्रबंधक ओपी शर्मा, घनश्याम भावसार, दिनेश परमार, दिनेश बैरागी, सेन्ट्रल मप्र ग्रामीण बैंक से सतपालसिंह, नरेन्द्रसिंह चौहान, दिपक सौनी, मनीष धनोतिया, दिनेश सौलंकी, रमेश मकवाना, प्रदीप कुमार गौड़, सुरेश चन्द्र चौधरी, गंगाराम राठौर, रामप्रकाश तंतुवाल, नवीन बंदेवार आदि ने गणना कार्य में सहयोग दिया। शेष गणना कार्य 13 जून को प्रात: से प्रारंभकी जाएगी।
नोटों की संख्या
2000 के 19 नोट
500 के 218 नोट
200 के 100 नोट
100 के 26 00 नोट
50 के 3400 नोट
20 के 5700 नोट
10 के 19400 नोट