8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाधिकार अभियान को सभी विभाग गंभीरता से लें

स्वाधिकार अभियान को सभी विभाग गंभीरता से लें

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

स्वाधिकार अभियान को सभी विभाग गंभीरता से लें

मंदसौर । कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में हुई। बैठक में सभी विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में चल रहे स्वाधिकार अभियान के अंतर्गत जुड़े सभी विभाग गंभीरता पूर्वक कार्य करें। अभियान के अंतर्गत जितने भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। उनका शीघ्र निराकरण करें। योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जिला योजना समिति की बैठक का पालन प्रतिवेदन सभी विभाग तुरंत भेजें। समय सीमा वाली शिकायतों का निराकरण के बाद ही उसको खत्म किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, एडीएम अनिल डामोर सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
डीईओ को दिए निर्देश समय पर स्कूल पहुंचे शिक्षक इसका रखें ध्यान
जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में सभी शिक्षक समय पर पहुंचे। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। अगर कोई शिक्षक समय पर नहीं पहुंच रहे हैं तो कार्रवाई करें। बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के बारे में समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभागों के पास जितनी भी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत है। उनका जल्द समाधान करें। अनुकंपा नियुक्ति के जितने भी प्रकरण हैं उनका भी जल्द निराकरण करें। सभी विभाग कलेक्ट्रेट में पौधारोपण में सहयोग करें। जिला श्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नया सवेरा के अंतर्गत पुराने कार्ड के स्थान पर लोगों को नए कार्ड देना शुरू करें। पीआईयू विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट में आगामी बारिश के दिनों में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। जिला पेंशन अधिकारी पेंशन प्रकरणों के संबंध में पूरे जिले की एक समीक्षा बैठक आयोजित करें।