19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरतमंदों को भोजन तो गोवंश और श्वानों के लिए भी हर रोज कर रहे भोजन व्यवस्था

5 दिनों में कर चुके 2500 जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification
जरूरतमंदों को भोजन तो गोवंश और श्वानों के लिए भी हर रोज कर रहे भोजन व्यवस्था

जरूरतमंदों को भोजन तो गोवंश और श्वानों के लिए भी हर रोज कर रहे भोजन व्यवस्था

गरोठ. नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बीच जरूरतमंदों की सहायता के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और कार्यकर्ता प्रतिदिन जरूरतमंदों की मदद कर रहे है। वहीं नगर की अमरवास बालाजी समिती द्वारा इंसानों के साथ साथ गोवंश और श्वानों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। २० सदस्यों की इस समिती द्वारा बिना किसी कि सहयोग राशि के खुद आपस में एकत्र कर यह भलाई का कार्यकिया जा रहा है। समिती द्वारा पलायन कर आए मजदूरों के लिए प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किए कई वाहनों में ईंधन की व्यवस्था भी कराई है।


अमरवास बालाजी समिती के ललित चंदेल ने बताया कि पिछले पांच दिनों से जरूरतमंदों के भौजन की व्यवस्था के लिए समिती सदस्यों द्वारा दिन रात व्यवस्था की जा रही है। वहीं गोवंश और श्वान भी बंद के दौरान भूखे न रहे है। इसको लेकर गोवंश के एक हजार हरी घांस की गांठे प्रतिदिन नगर में भ्रमण कर गोवंशों को खिलाई जा रही है। वहीं श्वानों के लिए समिती द्वारा प्रतिदिन ३०० रोटियां बनाई जा रही है। जिन्हे भी बाइक के माध्यम से नगर जगह जगह जाकर उन्हे खिलाई जा रही है। साथ ही पांच दिनों में अब तक जरूरतमंदों के लिए २५०० भोजन के पैकेट वितरीत किए जा चुके है।

सोशल डिस्टेंस का पालन हो, प्रशासन को सौंपते है भोजन पैकेट
समिती के सदस्य निलेश डपकरा, राजेश धनोतिया, सौरभ गुप्ता आदि ने बताया कि भोजन के पैकेट तैयार कर प्रशासनिक कर्मचारियों को सौंप दिया जाता है। जिससे की भोजन के पैकेट वितरीत करते समय सोशल डिस्टेंस बना रहे। साथ ही जहां भोजन तैयार होता है। वहां दिन में दो बार पुरी जगह को सेनिटराईज किया जाता है। वहीं जरूरतमंदों के लिए सुबह और शाम को मिलाकर प्रतिदिन 300 भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे है।