15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर ही लगाई जाएगी शब-ए-बारात की फातिहा

लगाया नहीं आने का बैनर

less than 1 minute read
Google source verification
घर ही लगाई जाएगी शब-ए-बारात की फातिहा

घर ही लगाई जाएगी शब-ए-बारात की फातिहा

गरोठ/शामगढ़ (मंदसौर) . कोरोना वायरस के चलते लोकडॉउन को मद्देनजर रखते हुए मुस्लिम समाज के आम नागरिकों सभी अंजुमनों सदर सहित अन्य प्रमुख लोगों की मौजूदगी में एक मीटिंग हुई जिसमें सभी की सहमति से ये निर्णय लिया गया कि आने वाले शबे बारात जो कि दिनांक 9 अप्रेल को आने वाली है इसके मुत्तालिक ये निर्णय लिया गया कि सभी समाजजन उस दिन न मस्जिदों में जाए और ना ही कब्रस्तान में जाए अपने. अपने घरों पर रहकर ही दरूद फातिहा लगाए और ईसाले सवाब पेश करें। एवं एक दिन पहले अरफे के दिन भी कब्रस्तान न जाए सभी अपने. अपने घरों पर रहे!लोकडॉउन का पालन करें शासन प्रशासन का सहयोग करे यदि आपके द्वारा लॉकडॉउन का उल्लंघन किया गया तो प्रशासनिक कार्यवाही की जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी।


कब्रिस्तान के बाहर लगाया बैनर आना मना है
लोकडॉउन के चलते मंगलवार को शामगढ मुस्लिम समाज के कब्रस्तान कमेटी द्वारा सभी समाजजन से एक बेनर के माध्यम से अपील की गईं। जिस पर लिखा गया की कब्रस्तान में आना सख्त में मना है। साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन की भी कहा गया।