18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर की बेटी बेल्जियम दौर के लिए भारतीय टीम में चयन

हॉकी खिलाड़ी नीलू डांडिया का टीम में चयन

2 min read
Google source verification
patrika

मंदसौर की बेटी बेल्जियम दौर के लिए भारतीय टीम में चयन

मंदसौर । बेल्जियम में 14 जुलाई से होने वाले सिक्स नेशन टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम का चयन हुआ है। टीम में मंदसौर की बेटी का भी चयन हुआ है। मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी नीलू डाडिया को बेल्जियम दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में स्थान मिला है।यह प्रतियोगिता 14 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगी। बेल्जियम दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में नगर की बेटी को जगह मिलने की खबर से नगरवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। अब मंदसौर की टीम बेल्जियम में अपनी प्रतिभा दिखाएगी। पहले भी कई बार नेशनल स्पर्धाओं में हिस्सा लेने के साथ नीलू भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी है।
14 को अपने अभियान की शुरुआत करेगी टीम
हॉकी मंदसौर के संरक्षक अमरसिंह शेखावत व कोच अविनाश उपाध्याय ने बताया कि यहां 6 देशों की प्रतियोगिता इसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, आयरलैंड, हॉलेंड, बेल्जियम व मलेशिया की टीमें भाग लेगी। भारतीय टीम का पहला मैच 14 जुलाई को आयरलैंड के साथ होगा, वहीं लीग का अंतिम मैच 20 जुलाई को हालैंड से होगा। इसके बीच में टीम 15 को इंग्लैंड से, 17 को बेल्जियम से व 18 को मलेशिया से भिड़ेगी। स्पर्धाका फाइनल 21 जुलाई को खेला जाएगा। इससे पहले भी नीलू भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी है। नीलू मध्यप्रदेश शासन द्वारा चल रहे हॉकी फीडर सेंटर मंदसौर की सदस्य रहीं और मंदसौर से कई नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लिया अभी नीलू इंडियन ऑयल में सहायक अधिकारी के रूप में कार्यरत है, वहीं नीलू के पिता राजकुमार डांडिया मंदसौर में स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। नीलू की इस उपलब्धि पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, विनोद गर्ग, अमरसिंह शेखावत, दिनेश यादव, अब्दुल रज्जाक, रवि कोपरगांव, खेल अधिकारी विजय देवड़ा, अशोक पाटीदार, सीनियर खिलाड़ी कुलदीपसिंह सिसोदिया, संजय तोमर, मनोज जैन, अंकित मंडोरा, राकेश श्रीवास्तव, केंद्रीय विद्यालय के खेल अधिकारी संजय दीक्षित ने नीलू नगर का नाम अंतराष्ट्रीय स्तमर पर रोशन करने पर बधाई दी है।