22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब्त की 29 अवैध शराब पेटियां दर्ज की 23 पेटी

फोटो में सामने आई 29 पेटियां

2 min read
Google source verification
patrika

शराब पेटियां

मंदसौर । भानपुरा पुलिस ने गत रात्रि ग्राम खेरखेड़ी से अवैध रूप से 23 देशी शराब की पेटियां जब्त की। और आरोपी शोभाराम पर प्रकरण दर्ज किया। हालाँकि आरोपी गिरफ्तार से दूर हैा। पुलिस के अनुसार ग्राम खेरखेड़ी से रात गुरुवार करीब 11 बजे शोभाराम पिता गंगाराम निवासी खेरखेड़ी के मकान की छत से अवेध शराब की पेटियां जब्त की। जिसमे आरोपी फरार हो गया।
फोटो में 29 दर्ज की 23 पेटी
पुलिस ने शराब जब्ती के बाद रात में ही अपनी उपलब्धि की फ़ोटो वायरल की जिसमें पुलिसकर्मी 29 पेटी अवैध शराब के साथ खड़े है। लेकिन रिकार्ड में पुलिस ने 23 पेटी अवेध शराब ही जब्त की। 6 पेटी अवेध शराब का मेटर ही पुलिस ने गायब कर दिया।
थानाप्रभारी गोपाल ङ्क्षसह चौहान ने कहा कि मुझे पता नहीं है। मैं दो दिन से बाहर हूं। थाने पर चर्चाकर कंफर्म करता हूं।

दो लोगों को ९० किलो डोडाचूरा ले जाते पकड़ा
मंदसौर । नईआबादी थाने क्षेत्र में भूखी तिराहा संजीत रोड से एक कार की तलाशी ली। जिसमें ९० किलोडोडाचूरा जप्त किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि कार क्रमांक एमपी ०७ सीसी ०१३७ की तलाशी ली उसमें ९० किलो डोडाचूरा बरामद किया। और आरोपी रिंकू यादव एवं अवतार यादव निवासी मुरैना को गिरफ्तार किया। देानों को न्यायालय में शनिवार को पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

नशेडिय़ों को पकडऩे गई पुलिस के साथ जिलाबदर रह चुके आरोपी सहित अन्य लोगों ने की मारपीट

नाबालिग सहित 4 पर प्रकरण दर्ज


मंदसौर । भैंसोदा चौकी अंतर्गत ग्राम मालीपूरा में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे नशेडिय़ों को पकडऩे गई पुलिस के साथ जिलाबदर रह चुके आरोपी सहित 4 लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने चरों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया।

50 फिट ऊपर पानी की टँकी में बैठकर कर रहे थे नशा

चोकी प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया की सुचना मिली थी की कुछ लड़के ग्राम की ही 50 फिट ऊँची पानी की टँकी पर चढ़े है। जिसपर नरेंद्र और रामकरण दोनों पुलिसकर्मियों को भेजा था। जहां करीब 4 लड़के पानी की टँकी के अंदर नशा कर रहे थे। पुलिसकर्मी उन्हें निचे उतार कर थाने ला रहे थे। की बरकत पठान ;जिलाबदर रह चूकाद्धए शहजादए तस्लीम सहित एक नाबालिग ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और झूमाझटकी शुरू कर दी। और वहाँ से फरार हो गए।

. टँकी में बैठकर कुछ लड़के नशा कर रहे थे। पुलिस पहुंची तो झूमाझटकी की। 4 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है।
. प्रीति कटारे चौकीप्रभारी भैंसोदा