25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर में प्याज के भाव कम मिलने पर किसानों ने किया हंगामा

कृषि उपज मंडी में प्याज की नीलामी के दौरान प्याज के भाव उचित नहीं मिलने पर किसानों ने हंगामा कर दिया। सभी किसानों ने नीलामी रोक एकत्र हो गए और नारेबाजी शुरु कर दी।

2 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Dec 23, 2016

Mandsaur News

Mandsaur News


मंदसौर। कृषि उपज मंडी में प्याज की नीलामी के दौरान प्याज के भाव उचित नहीं मिलने पर किसानों ने हंगामा कर दिया। सभी किसानों ने नीलामी रोक एकत्र हो गए और नारेबाजी शुरु कर दी। इसके बाद सभी किसान एकत्रित होकर मंडी सचिव एमएस मुनिया के पास पहुंचे। यहां पर भी किसानों ने नारेबाजी की। इसके बाद मंडी सचिव को कम भाव मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया। यहां पर सचिव ने बेहतर भाव मिलने की बात कही और कहा कि क्वालिटी अनुसार ही भाव मिल रहा है। पूरे प्रदेश में एक जैसे ही भाव चल रहे है। जो बेहतर प्याज होगा उसके बेहतर भाव मिलेगें। इसके बाद किसान शांत हुए और फि र उपज के पास पहुंचे और निलामी शुरु हुई।

एक घंटे रही नीलामी बंद

हंगामा सुबह साढ़े दस बजे शुरु हुआ। इसके बाद नीलामी प्रक्रिया रूक गई। किसानों ने करीब एक घंटे तक विरोध किया और बेहतर भाव मिलने की मांग की। सचिव से बात होने के बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे से 12 बजे के बीच किसान उपज के पास पहुंचे और फिर व्यापारियों ने नीलामी प्रक्रिया शुरु की।

लागत भी नहीं निकल रही

मुल्तानपुरा निवासी किसान जीएन खान ने बताया कि प्याज के भाव पचास रुपए और साठ रूपए मिल रहे है। इस भाव में कैसे हम हमारी उपज को बेचे। यदि बेच दे तो हमारी लागत भी नहंी निकलेगी। भाव अच्छे मिलना चाहिए। किसान कैसे जीवन निर्वहन करेगा। भाव सात सौ रूपए से 1200 रूपए तक मिलना चाहिए। लेकिन नहीं के बराबर भाव दिए जा रहे है।

उपज अच्छी पर भाव मिल रहे कम

कयामपुर किसान जगदीश पाटीदार ने कहा कि हम बेहतर उपज लेकर मंडी बेचने के लिए आए। लेकिन यहां पर भाव ऐसे मिल रहे है जैसे बहुत ही घटिया किस्म का माल हो। उपज के भाव नहीं के बराबर मिल रहे है। ऐसे में कैसे उपज बेचे। 50 से डेढ़ सौ के भाव में तो बहुत अधिक नुकसान हो रहा है। हमारी कोई सुनने वाला भी नहीं है।

कोई सुनने को तैयार नहीं है

सोनगरा निवासी कोमल गुर्जर ने कहा कि हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। हमने कम भाव मिलने की बात सचिव से कही लेकिन कुछ सार नहंी निकला। उन्होंने कहा कि क्वालिटी वाली उपज के अच्छे दाम मिल रहे है। हमारी तो अच्छी क्वालिटी की उपज है उसके बाद भी भाव इतने कम मिल रहे है कि लागत भी नहंी निकल पा रही है।

बेहतर दाम होने पर उपज बेचे

किसान प्याज के भाव कम मिलने को लेकर आए थे। उनसे कहा कि क्वालिटी वाली उपज के बेहतर दाम मिल रहे है। सभी जगह एक जैसे ही दाम है। कम भाव मिल रहे है तो उपज रोक ले और बेहतर दाम होने पर उपज बेचे।

एमएस मुनिया, सचिव कृ षि उपज मंडी मंदसौर।

ये भी पढ़ें

image