
Heavy rain in Lucknow Kanpur Alert issued for 20 districts
मंदसौर.
शहर सहित जिले में पिछले दो से तीन दिनों से कही-कही हल्की बूंदाबादी से लेकर बारिश का दौर जारी है। लेकिन कही पर इंतजार है तो कही तेज धूप व गर्मी का आलम है। १५ सितंबर के बाद जिले में आम तौर पर मानसून की विदाई मानी जाती है। हालांकि इसके बाद से कुछ दिन जिले में बारिश हुई। अब हो रही बारिश को विदा होता मानसून कहा जा रहा है। इस बीच हर दिन मानसून का अलग-अलग अंदाज दिखाई दे रहा है। पिछले दो दिनों से शहर में अलग-अलग हिस्सों में कही पर बारिश तो कही बूंदाबादी तो कही तेज धूप दिखाई दे रही है तो कही दिनभर आसमान पर मंडराते बादलों का दौर दिखाई दे रहा है। बुधवार को भी शहर में दोपहर बाद आसमान पर बादलों ने डेरा डाला लेकिन बारिश हुई नहीं। आधे शहर में कुछ समय के लिए बारिश हुई तो बाकी जगह इंतजार रहा तो कही पर तेज धूप भी रही। यही हाल पूरे जिले का है।
जिले में औसत से अधिक बारिश, फसल भी अच्छी स्थिति में
हालांकि जिले में इस बार औसत से अधिक बारिश हुई है। जिले में औसत बारिश ३३ इंच मानी जाती है लेकिन इस बार औसत बारिश जिले में ४० इंच के आसपास हुई है। जो औसत से करीब ७ इंच अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार भी सामान्य से ७ इंच अधिक बारिश इस बार हुई है। इधर पर्याप्त बारिश के चलते जलस्रोतों में लबालब पानी भरा है और खरीफ सीजन में सोयाबीन सहित अन्य फसलें भी अच्छी स्थिति में है। फसलों के जरुरत के समय बारिश हुई है। इसके चलते माना जा रहा है कि इस बार उत्पादन भी बंपर होगा। सोयाबीन जिले में पकने की स्थिति में आने लगी है। अब किसान कटाई की तैयारियां कर रहा है तो विभाग अभी से ही रबी सीजन की प्रारंभिक तैयारियों में जुट गया है।
Published on:
22 Sept 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
