मंदसौर.
लंबे इंतजार के बाद सोमवार से फिर से मंदसौर में मानसून सक्रिय हुआ। लगातार दूसरे दिन मंदसौर में बारिश मंगलवार को हुई। मंदसौर शहर सहित जिले में झमाझम बारिश हुई। सुबह बादल छाए रहे दोपहर तक बारिश शुरू हो गई। पिछले 24 घंटों में जिले में 21.4 मिमी औसत बारिश दर्जन की गई है। चंबल वाले गरोठ-भानपुरा व शामगढ़ क्षेत्र में इस बार बारिश पिछले साल से कम है तो वहीं सुवासरा, सीतामऊ में इस बार जिले की सबसे अधिक बारिश हो रही है। वहीं जिले में अब तक १० इंच से अधिक औसत बारिश हो चुकी है जो गत वर्ष से अधिक है। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बीच दोपहर में मंदसौर शहर सहित जिले में रुक-रुककर बारिश हुई।
तीन सिस्टम एक्टिव, आज भी होगी बारिश
मंगलवार सुबह तक पिछले २४ घंटे में जिले में सबसे ज्यादा वर्षा मल्हारगढ़ और धुंधडका में दर्ज की गई। यहां 52 मिमी बरसात हुई। जिले में अबतक 10.81 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम जानकारों के अनुसार वर्तमान में तीन सिस्टम एक्टिव है। वहीं एक टर्फ लाइन भी गुजर रही है। इससे बारिश हो रही है। जिले में आज भी बारिश के आसार बन रहे हैं। सुबह से बादल छाए हुए है। तीन सिस्टम एक्टिव होने के साथ मंदसौर जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद भी अब तक गर्मी का दौर खत्म नहीं हुआ। बारिश रुकते हुए उमस की गर्मी लोगों की परेशानियों को बढ़ा रही है।
जिले में बारिश की यह है स्थिति
जिले में 1 जून से 18 जुलाई मंगलवार तक औसत 10.81 इंच बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले वर्ष 14 जुलाई तक 9.25 इंच बारिश दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 0.84 इंच बरसात दर्ज की गई है। वहीं अब तक की स्थिति में मंदसौर 257, सीतामऊ 392.8, सुवासरा 382.2, गरोठ 118.4, भानपुरा 207.6, मल्हारगढ़ 290, धुंधडका 332, शामगढ़ 203.2, संजीत 342, कयामपुर 329.2, भावगढ़ 167 मिमी बारिश दर्ज की गई।