20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video प्रक्रियाओं में ही उलझकर रह गया कायाकल्प अभियान, पहले चरण की 6 सडक़ो के लिए टेंडर को शासन ने दी हरी झंडी

प्रक्रियाओं में ही उलझकर रह गया कायाकल्प अभियान, पहले चरण की 6 सडक़ो के लिए टेंडर को शासन ने दी हरी झंडी

Google source verification

मंदसौर.
शहर के आंतरिक क्षेत्र की सडक़ो के कायाकल्प के लिए शासन ने कायाकल्प अभियान चलाया। इसमें मंदसौर के लिए भी राशि मंजूर हुई लेकिन नपा की लेटलतीफी ओर प्रक्रियाओं में ही यह कायाकल्प अभियान उलझकर रह गया है। अब विधानसभा चुनाव यानी साल के आखरी तक ही सडक़ो पर काम हो सकेगा। हालांकि शासन ने कायाकल्प अभियान के पहले चरण की ६ सडक़ो के लिए टेंडर को मंजूरी दे दी है और अब नपा ठेकेदार से अनुबंध के बाद वर्कऑर्डर की प्रक्रिया को कर भूमिपूजन की तैयारी कर रही है लेकिन मानसून का दौर शुरु होने वाला है ऐसे में काम नहीं हो सकेगा बारिश के बाद आचार संहिता लगने की संभावना जताई जा रही है वहीं दूसरे चरण में ९ सडक़ो के लिए राशि की मंजूरी भी अभी होना बाकी है।
इसलिए विधानसभा चुनाव बाद कायाकल्प पर होगा काम
कायाकल्प अभियान में १५ सडक़ो पर विधानसभा चुनाव के बाद काम होगा। ऐसा इसलिए की अभी मानसून शुरु होने वाला है और १५ अक्टूबर तक मानसून अवधि में सडक़ो का काम नहीं होगा तो फिर इसके बाद विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का दौर भी शुरु हो जाएगा। ऐसे में चुनाव के बाद सडक़ो के काम होंगे। इसमें सीसी से लेकर डामर की सडक़ बनना है। हालांकि ६ सडक़ो की टेंडर प्रक्रिया के बाद शासन की मंजूरी भी मिल गई। ऐसे में अनुबंध, वर्कऑर्डर के साथ काम की शुरुआत नपा जल्द कराने की तैयारी कर रही है लेकिन नपा की लेटलतीफी के कारण ही इसमें महीनों की देरी हुई तो जिन ९ सडक़ो के प्रस्ताव शासन ने मांगे है अभी उनके लिए शासन से राशि की मंजूरी होना भी बाकी है।
शहर की इन १५ सडक़ो का दो चरण के अभियान में होगा कायाकल्प
कायाकल्प अभियान के पहले चरण में ६ सडक़ो के लिए मंजूरी मिल गई तो दूसर चरण के लिए नपा ने शासन द्वारा मांगे जाने पर ९ सडक़ो के प्रस्ताव भेजे है। ऐसे में दो चरण के कायाकल्प अभियान में शहर की १५ सडक़ो की ११ करोड़ ७० लाख रुपए की अधिक की लागत से कायाकल्प होगा। इसमें टूलेन के रुप में कही डामर तो कही सीसी की सडक़े बनकर तैयार होगी। हालांकि मानसून दस्तक देने वाला है, लेकिन वर्षाकाल को छोडक़र नपा कायाकल्प अभियान में सडक़ो का निर्माण करवाएगी। पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी तो दूसरे चरण की सडक़ो को मंजूरी का इंतजार है।
पहले चरण में इन ६ सडक़ो का होगा कायाकल्प
कायाकल्प अभियान के पहले चरण में टेंडर प्रक्रियाओं के कारण सडक़ो का निर्माण अब तक नहीं हो पाया। पहले २९ प्रतिशत अधिक की राशि में टेंडर हो रहे थे। लेकिन पत्रिका की खबरों के बाद इसे निरस्त कर दूसरी बार टेंडर निकाले तो भी १२ प्रतिशत अधिक में टेंडर निकले और अब इसे शासन से मंजूरी मिली है। अब वर्कऑर्डर व अनुबंध प्रक्रिया के बाद काम शुरु हो सकेगा। जिन ६ सडक़ो का पहले चरण में काम होना है। उनमें संजय गांधी उद्यान से रेलवे स्टेशन, भगत होटल से मॉडल पेट्रोल पंप तक, रजत इलेक्ट्रिक से संजय हिल्स तक, सम्राट रोड से हजारी रोड तक, बैंक ऑफ इंडिया से पेट्रोल पंप तक, नपा कार्यालय से उधमसिंह चौराहा तक की सडक़े शामिल है। पहले चरण में ४ करोड़ ४५ लाख की ६ सडक़ो के लिए काम होना है। इसमें १८ प्रतिशत जीएसटी के साथ ५ करोड़ २ लाख से अधिक राशि लगेगी। इसमें १ करोड़ २२ लाख रुपए नपा को वहन करना पड़ेगे।


दूसरे चरण में शहर की इन ९ सडक़ो का होगा कायाकल्प
वहीं दूसरे चरण में नपा ने शासन को जिन ९ सडक़ो के लिए प्रस्ताव भेजे है। उनमें कलेक्टर बंगले के दक्षिण कोने से रेवास-देवड़ा रोड तक, पुराने नाका चौराहा से गुप्ता कचौरी तक, लालघाटी रोड से संजय हिल्स होते हुए नाहर सय्यद दरगाह तक, तैलिया तालाब झरने से परशुराम द्वार तक, माहेश्वरी धर्मशाला से नरसिंहपुरा पुलिया तक, ट्रांसपोर्ट नगर रोड, बसेर स्टेशनरी से कालाखेत रोड तक, उधमसिंह चौराहा से रेलवे स्टेशन तक, सुशील जैन के मकान से यश बालाजी तक की सडक़ो की डीपीआर तैयार की गई है। इनका कायाकल्य ६ करोड़ ७० लाख से अधिक की राशि में होगा।