
mandsaur news
मंदसौर
गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय क्रीडा परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने झंडा वंदन किया तथा परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री देवड़ा द्वारा मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी बंशीलाल गुर्जर सहित पूर्व मंत्री कैलाश चावला, सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार सत्यम सहित बी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 15 प्लाटून द्वारा आकर्षक परेड आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्लाटून में पहली बार सैनिक स्कूल का प्लाटून भी शामिल हुआ। सधी हुई परेड में सीनियर डिवीजन में प्रथम जिला पुलिस बलए, दूसरे में विशेष सशस्त्र बल एवं तृतीय एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज को प्रदान किया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम सैनिक स्कूल मंदसौरए दूसरे में एनसीसी शाऊमावि क्रमांक 2 तथा तीसरे में एनसीसी सेंट थॉमस को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी.अपनी विभागीय योजनाओं पर केंद्रित आकर्षक झांकिया भी प्रस्तुत की गयी।
Published on:
27 Jan 2024 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
