25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से शरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा

आज से शरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा

2 min read
Google source verification
आज से शरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा

आज से शरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा

मंदसौर.
शहर में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा की शुरुआत आज से होगी। कॉलेज ग्राउंड पर होने वाली इस कथा को लेकर कई दिनों से तैयारियों की जा रही है। दो लाख लोगों के बैठने के हिसाब से मैदान में इंतजाम किए गए तो बारिश को देखते हुए वाटरप्रुफ डोम भी बनाया गया है। भीड़ को देखते हुए चारों दिशाओं में पाार्किंग के इंतजाम किए तो पार्किंग व्यवस्था और रुट को भी बदला गया। कॉलेज मैदान पर नो गेट बनाए गए है। जिससे आने-जाने में गेट पर भीड़ का दबाव नहीं होगा। कथा श्रवण करने के लिए आसपास जिले व राजस्थान से श्रद्धालु आएंगे। इनके लिए ग्राउंड में 3 डोम तैयार किए हैं। आयोजन सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है । ग्राउंड में 3.20 लाख वर्गफीट पंडाल तैयार किया गया है। इसमें 2 लाख व्यक्ति बैठ पाएंगे। आयोजन समिति संयोजक चेनराम जैन ने बताया सोमवार को शुरू हो रही शिवमहापुराण कथा के लिए सारी तैयारियां की जा चुकी है। 3.20 लाख वर्गफीट में तीन डोम तैयार किए गए हैं। इसमे इसमे डेढ़ 2 लाख श्रद्धालु बैठ सकते हैं। इसके साथ ही आसपास टेंट भी लगाए जा रहे हैं।
शहर की धर्मशाला और रिसॉट्र्स में होगी ठहरने व्यवस्था
आयोजन प्रभारी चेनराम जैन ने बताया कि शहर की धर्मशाला और रिसोर्ट को बुक किया गया है। कथा श्रवण के लिए बाहर से आए श्रद्धालुओ के लिए ठहरने और भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल के निकट मैदान में चलित शौचालय और स्नानघर तैनात किए है।
ग्राउंड में डॉक्टर एम्बुलेंस और पुलिस रहेंगे मोजूद
जैन के अनुसार आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य केंद्र बनाया है। इसके साथ ही स्थल पर तीन एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। वहीं कथा स्थल पर अलग अलग चौकियां बनाई गई हैं। जहां सेवा भारती कार्यालय, पुलिस सहायता केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र रहंगे। किसी भी समस्या के लिए इन केंद्रों पर संपर्क किया जा सकता है। कथा स्थल तक आने के लिए नि:शुल्क मिलेंगे वाहन सेवा भारती ने कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की व्यवस्था जुटाई है। पार्किंग स्थल से कथा स्थल तक ई-ऑटो निशुल्क मिलेंगे। वहीं शहर में मुख्य चौराहों से भी निशुल्क वाहन मिलेंगे।
सेवा भारती के कार्यकर्ता संभालेंगे व्यवस्था
शिव महापुराण कथा के दौरान पार्किंग व्यवस्था से लेकर पांडाल में महिला पुरुषों के बैठने और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सेवा भारती के कार्यकर्ताओं को दी गई है। इसके लिए महिला पुरुषों की अलग-अलग टोलियां बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। कथा श्रवण के लिए आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो, इसके लिए हर तरह की व्यवस्था जुटाई गई है।