17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video शिवना किनारें घंटो बैठा रखा मगरमच्छ पर पिंजरें में नहीं पहुंचा

शिवना किनारें घंटो बैठा रखा मगरमच्छ पर पिंजरें में नहीं पहुंचा

Google source verification

मंदसौर.
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के समीप शिवना नदी में पिछले कई दिनों से मगरमच्छ दिख रहा है। सुबह के समय पानी से बाहर आकर नदी के अंदर बने मिट्टी के टिलों पर मगरमच्छ घंटों दिख रहा है, लेकिन वन विभाग इसे पकड़ नहीं पा रहा है। मगरमच्छ को पकडऩे के नाम पर विभाग ने सिर्फ पानी में पिंजरा लगा दिया है। ओर मगर बाहर भी आ रहा है और पिंजरे के पास घंटों बैठ भी रहा है लेकिन पिंजरे में नहीं जा रहा है। जबकि उसके शिकार के लिए भी अंदर इंतजाम कर रखे है। वहीं पुलिया व मंदिर के समीप नदी में मगरमच्छ दिखाई देने के बाद से हडकंप मचा हुआ है। हर दिन यहां छोटे बच्चों सेलेकर मवेशी भी पहुंच रहे है। सुरक्षा के इंतजाम भले ही किए गए हो लेकिन नदी में कई दिनों से मगरमच्छ के मूवमेंट के बाद यहां हो रही चहल-पहल से हादसें की आशंका भी बढ़ रही है। एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया हर दिन मगरमच्छ दिख रहा है लेकिन विभाग हर दिन दावें भले ही कर रही लेकिन मगर को विभाग पकडऩे में अब तक नाकाम साबित हुआ है।
विभाग का यह है तर्क
वन विभाग के अधिकारी संजय रायखेरे का तर्क है कि पहले शिकार के लिए पिंजरा लगाया ओर फिर जब मगरमच्छ पानी से बाहर आता नहीं दिख रहा था तो उसमें बाहर आने की हिम्मत बढ़े। इसके लिए पुलिया से आवागमन बंद कराया। जिससे वह बाहर आए। अब वह बाहर आया तो पिंजरें में भी आएगा। मगरमच्छ पर नजर रखी जा रही है। पिंजरें में आने के बाद उसे चंबल में छोड़ा जाएगा।