30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान गणेश, लक्ष्मीजी व गांधीजी के चित्र के साथ बाजार में पूजन के लिए आया २ हजार का चांदी का नोट

मंदसौर. वैसे तो हर दीवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान शगुन के तौर पर नोट (रुपया) व चांदी के सिक्के रखे जाते है।

2 min read
Google source verification
patrika

note


लेकिन इस बार आपको नोट या सिक्का रखने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि इस बाजार में २ हजार रुपए का चांदी का नोट आया है। इस नोट पर गांधीजी के साथ ही लक्ष्मीजी व गणेश जी का फोटो उकेरा गया है। साथ ही स्वच्छ भारत के लिए एक कदम स्वच्छता की ओर नारा भी दिया गया है। नोट की खासियत यह है कि इसे ३०० रुपए से ५०० रुपए खर्च कर आसानी से खरीदा जा सकता है।


वैसे तो हर दीवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान शगुन के तौर पर नोट (रुपया) व चांदी के सिक्के रखे जाते है। दीवाली पूजन के लिए शहर के सराफा बाजार में चांदी का २ हजार रुपए का नोट आया है। इस नोट में बकायदा २ हजार रुपए अंकित किए गए है। नोट में एक तरफ गणपतिजी व लक्ष्मीजी का फोटो उकेरा गया है। वहीं दूसरी ओर गांधीजी का चित्र उकेरा है। इसके साथ ही नोट में सीरिज नंबर भी अंकित किए गए है इस सीरिज में सीरियल नंबर के साथ ही ६ अंक उकेरे गए है। जो बढ़ते क्रम में दिखाए गए है। वहीं नोट के ऊपरी हिस्से में ९९९ फाइन सिल्वर लिखा गया है। यह नोट कागज जैसा ही है। जिसे मोड़ा भी जा सकता है। वहीं इसकी साइज २ हजार के नोट जैसी ही है। इसकी प्राइज ३०० रुपए से लगाकर ५०० रुपए तक वजन के हिसाब से है। नोट के पीछे के भाग में कुछ नहीं है।


दीवाली पर इस नोट को आसानी से लक्ष्मी पूजन में शामिल कर सकते है। नोट पर श्री लक्ष्मी- गणेशाय: नम: भी अंकित किया गया है। इस नोट पर ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ दर्शाया गया है। वहीं गांधीजी के चश्मे पर ‘स्वच्छ भारत’ भी उकेरा गया है। नोट पर लिखा गया है कि ‘मैं धारक को शुद्ध चांदी अदा करने का वचन देता हूं’।

ये भी पढ़ें

image