
चोरी गई बाइक बरामद, गिरफ्तार तीनों आरोपियों को भेजा जेल
मंदसौर
पिपलियामंडी पुलिस ने चोरी गई बाइक बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार पिपलिया रेलवे स्टेशन के पास निवासरत कार्तिकेय पिता गोपाल लक्षकार ने पिपलिया पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 27 फरवरी को मित्र सिद्धार्थ के साथ बाइक से भजन संध्या देखने गए थे। बाद में देर रात मीनाक्षी होटल पर खाना खाने गए। बाहर आए तो बाइक नहीं थी। जिसे कोई बदमाश चोरी कर ले गया। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एडिशनल एसपी गौतमसिंह, एसडीओपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन व पिपलिया टीआई नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सुनील टेलर, आरक्षक देवेन्द्रसिंह, शैतान कछावा, जतिन दीक्षित, पवन पाटीदार ने बाइक चोर को पकडऩे के लिए मुखबिर व अन्य सूत्रों से तलाश की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि तीन आरोपियों ने मिलकर बाइक चोरी की थी, इस आधार पर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बाइक चोरी कर वारदात भी कबूल ली। आरोपियों ने अपनी पहचान उगरान जीरन नीमच निवासी गोविन्द 23 पिता भेरुलाल की। लोकेश 24 पिता तेजमल की व दिलीप 23 देवीलाल की होना बताई। पुलिस ने बाइक बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद नारायणगढ़ न्यायालय में पेश किया। जहां से रविवार शाम तीनों को जेल भेजने के आदेश हुए।
........
Published on:
07 Mar 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
