5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज बारिश से तरबतर हुआ जिला, 24 घंटे में शामगढ़ में हुई सबसे अधिक दो इंच से अधिक बारिश

तेज बारिश से तरबतर हुआ जिला, 24 घंटे में शामगढ़ में हुई सबसे अधिक दो इंच से अधिक बारिश

2 min read
Google source verification
heavy rain

heavy rain


मंदसौर.
शहर सहित जिले में हो रही तेज बारिश से अब जलस्रोतों में पानी आने लगा है। शहर के मध्य से गुजर रही शिवना नदी में मानसून के दौर में पहली बार पानी आता दिखा और रामघाट क्षेत्र में पानी जमा होने लगा। इधर जिले की अन्य छोटी नदियों से लेकर नालों में भी पानी का बहाव शुरु हो गया है। हालंाकि जिले में बारिश तेज तो हो रही है लेकिन कुछ देर ही हो रही है। ऐसे में आंकड़ों को देख तो अब तक जिले में बारिश कम ही हो रही है। बीतें २४ घंटे में शामगढ़ में सबसे अधिक दो इंच से अधिक तो सुवासरा, गरोठ सहित अन्य जगहों पर डेढ़ इंच व मंदसौर में एक इंच बारिश हुई है। वहीं जिले में औसत ९ इंच बारिश अब तक हो चुकी है। लेकिन लगातार हो रही बारिश से किसान फसलों को लेकर खुश है कि फसल की जरुरत के अनुसार बारिश हो रही है। बीती रात को मंदसौर व शामगढ़ सहित जिले के अधिकांश जगहों पर तेज बारिश हुई।


दिनभर तपा रही उमस और शाम को हो रही बारिश
गुरुवार को दोपहर बाद से रात तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। लेकिन शुक्रवार को सुबह तेज धूप के बीच उमसभरी गर्मी का दौर शुरु हुआ। हर दिन उमस की गर्मी लोगों को खूब तपा रही है। जिले में मानसून के सक्रिय होने के इतने दिनों बाद भी गर्मी का असर कम नहीं हुआ है। दिनभर उमस आम लोगों को तपा रही है। इसके बाद शाम को बारिश हो रही है। इधर बारिश से शहर के कई क्षेत्रों में सडक़ो के हाल खस्ता हो गए है तो गड्ढों के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।


रात ११ बजे बिजली की चमक से फैली रोशनी को देख हर कोई रह गया दंग
शामगढ़.
बीती रात को तेज बारिश हुई। इसके चलते नगर की सडक़ों पर पानी भर गया तो कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बन गई। इतना ही नहीं लगातार चमक रही बिजली और गरजे रहे बादलों के बीच हर कोई दंग रह गया। रात ११ बजे भी बिजली की कडक़ड़ाहट के बीच रोशनी फैल गई। वह भी इतनी की नगर के मुख्य मार्ग पर हर और ऐसा लगा मानों स्ट्रीट लाईट चल रही हो। शिव-हनुमान मंदिर भी रोशन दिखा। इधर लगातार बारिश के बीच नगर के मुख्य मार्ग पर वर्षों पुराना पड़े धराशायी हो गया। इसके चलते समीप में एक बिजली का खंबा भी गिर गया। बारिश के दौरान कटौती भी हुई। रात में दोपहर जैसा नजारा तेज बारिश के बीच दिखाई दिया।


भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
जिले में मानसून का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने मालवा सहित मंदसौर जिले में अगले २४ घंटे में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया कि शनिवार तक भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान है। तो वहीं गरज-चमक के साथ बारिश के साथ हवाओं की गति भी अधिक रहेगी।