मंदसौर.
तुम्हारा भी ऑफिस होना चाहिए। अपना खुद का चैंबर होना चाहिए। लेकिन ठेकेदार से दोस्ती कर ली ओर उसके साथ ही बैठ रहे हो तो तुम प्रोजेक्ट में कमियां क्या निकालोंगे और निगरानी क्या करोंगे। एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट तैयार कर मुझे बताओं की अब तक आपने क्या-क्या काम किया है। यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभागृह में हुई निगरानी समिति की बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट पर निगरानी के लिए नोएडा की थर्ड पार्टी एजेंसी के अधिकारियेां को कही। इस कंपनी को निगरानी के लिए दो करोड़ की राशि शासन से मिलेगी। अब तक के कामों की सांसद ने कंपनी से रिपोर्ट तलब की। समिति की बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज से लेकर सिंचाई योजना व शिवना प्रोजेक्ट को लेकर सांसद अधिकारियों पर जमकर बिफरें और उनकी क्लास लगाई। बैठक में कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग से लेकर कलेक्टर दिलीप यादव व अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
सिंचाई योजना का चंबल प्रोजेक्ट जैसा हर्ष मत कर देना
सांसद ने जिले में गरोठ, भानपुरा व शामगढ़, सुवासरा क्षेत्र में चल रहे सिंचाई प्रोजेक्ट में काम को लेकर सीधे सवाल खड़े किए और अधिकारियेंा का कहा कि आप ८५ प्रतिशत काम होना बता रहे हो जबकि जमीन पर २५ प्रतिशत काम ही हुआ है। मंदसौर में चंबल प्रोजेक्ट जैसा सिंचाई योजना का हर्ष मत कर देना। पूरी समिति जुलाई में सिंचाई योजना के कामों का निरीक्षण करके देखेगी। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि किसानों के खेतों में ही पाइप लाइन टूट गई है तो पाईप भी कई जगह बाहर आ रही है। उसे जितनी गहराई पर लाइन डालना थी उतनी नहीं डाली है। इसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। बैठक के दौरान मंत्री डंग व सांसद ने शिवना प्रोजेक्ट पर पीआईयू व अधिकारियों से हो रहे काम पर चर्चा की और डाले जा रहे पाईप से लेकर अन्य काम पर बात कही। उन्होंने कहा यदि प्रोजेक्ट परफेक्ट है तो फिर एक सप्ताह में इस प्रोजेक्ट की जानकारी साझा करें।
शिवना शुद्धिकरण के कार्यों को विभाग 1 सप्ताह में स्पष्ट करें
सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मंत्री डंग ने कहा कि शिवना शुद्धिकरण के कार्यों को अच्छे से करें। अधिकारी इसके लिए निरीक्षण भी करें। इस कार्य को करने के लिए पर्यावरण विदों को साथ में जोड़ें तथा उनके बताए गए सुझावों को भी अमल करें। एप्को, पीआईयू विभाग यह बताए की अब तक जो शिवना शुद्धिकरण का कार्य हुआ है। उसके संबंध में वस्तु स्थिति 1 सप्ताह के भीतर स्पष्ट करें। कलेक्टर, पीआईयू विभाग, एप्को, जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका मिलकर एक बैठक आयोजित करें। इसके बाद आगामी कार्य योजना बनाएं तथा कार्य शुरू करें। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गिरी गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक ाधेश्याम पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान सांसद ने कहा कि सिंचाई परियोजना का जो कार्य हुआ है। उसके निरीक्षण के लिए एक एक्सपर्ट इंजीनियर नियुक्त कर इसके कार्यों के मानकों का बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही गांव में सूक्ष्म रूप से निरीक्षण होगा। कैंप आयोजित होंगे तथा गांव के लोगों के साथ बैठकर परियोजना के कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं का निरीक्षण जुलाई माह में समिति करेगी। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि इन परियोजनाओं के लिए स्टेट चीफ क ो बुलाकर बैठक आयोजित करवाए तथा साथ में साइड विजिट भी करवाएं। कार्य की गुणवत्ता की रिपोर्ट के निर्देश दिए।