मंदसौर.
शहर सहित जिले में इन दिनों गर्मी ने अपने तेवर तीखे कर दिए है। तापमान बढऩे के साथ तेज धूप लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। तीखी धूप में घरों से बाहर निकलना भी दुर्भर हो रहा है। पिछले तीन चार दिनों से ही गर्मी का दौर तेजी से बढ़ रही है। रात का तापमान भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मानसून के देर से आने का अनुमान जताया है। ऐसे में तेज व उमस भरी धूप लोगों को खूब तपाएगी। आसमान पर छाए बादलों ओर हवाओं के बीच तीखी धूप लेागों तपा रही है। अचानक से बढ़ी तपिश के कारण लोग परेशान है और बिजली कंपनी कटौती को रोक नहीं पा रही है। बिजली की ट्रिपिंग भी गर्मी की समस्या को दोगुना कर रही है।
मप्र के साथ जिले में इन दिनों कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं गर्मी के तेवर तीखे हैं। गुरुवार को भी मौसम ऐसा ही रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर में चक्रवात बनने से प्रदेश में नमी तो आ रही है, लेकिन उसका असर कम है। इस कारण मौसम ऐसा बना हुआ है। इस कारण मालवा में भी तेज गर्मी हो रही है। चक्रवात की वजह से प्रदेश में मानसून भी लेट आएगा। अभी केरल में ही मानसून ने एंट्री नहीं की है। गुरुवार को भी कहीं हल्की बारिश होगी, तो कहीं तेज गर्मी रहेगी।
मौसम वैज्ञानिको की माने तो पहले मानसून के केरल में आगमन का पूर्वानुमान 4 जून का था। अब 8 जून या इसके बाद मानसून आएगा। ऐसे में प्रदेश में मानसून की एंट्री जून के आखिरी सप्ताह में ही होगी। मंदसौर में गुरुवार को तापमान ४० डिग्री अधिकतम तक पहुंच गया। भीषण गर्मी के बाद अब अंतिम दौर में भी गर्मी के तेवर से हर कोई हलाकान है।