15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video दो दिन में नाराज पार्षदों की बढ़ी संख्या, विधायक से लेकर फिर जिलाध्यक्ष के पास पहुंचे

दो दिन में नाराज पार्षदों की बढ़ी संख्या, विधायक से लेकर फिर जिलाध्यक्ष के पास पहुंचे

Google source verification

मंदसौर.
भाजपा की बहुमत वाली नगर पालिका में भाजपा में ही कलह बढ़ता ही जा रहा है। अब तक दो दिन पहले संगठन के पास पहुंचे १५ पार्षदों ने अपनी शिकायत की तो मंगलवार को इन नाराज पार्षदों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई और १९ पार्षद विधायक यशपालसिंह सिसौदिया के यहां पहुंचे और इसके बाद फिर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष से मिलें। दोनों ही जगहों पर पार्षदों ने अपने वार्डों में कामों के साथ ही नपा में पूछ-परख से लेकर संवाद नहीं करने और कर्मचारियों द्वारा नहीं सुनी जाने के साथ अपनी शिकायतें रखी। भाजपा के पार्षदों को अपने वार्डों से जुड़े नियमित काम करवाने को लेकर भी संघर्ष करना पड़ रहा है। इसी कारण नाराजगी बढ़ती जा रही है। बजट सम्मेलन से पहले सत्तापक्ष में बढ़ते आक्रोश के कारण भाजपा में भी खलबली मची हुई है। हालांकि विधायक से लेकर जिलाध्यक्ष से पार्षदों को संगठन स्तर पर बैठकर बात करने का आश्वासन मिला है।
डेढ़ दर्जन से अधिक पार्षद व उपाध्यक्ष से लेकर सभापति के प्रतिनिधि ने खोला मोर्चा
नगर पालिका में ४० में से २९ भाजपा के पार्षद है, लेकिन इसमें से १९ यानी डेढ़ दर्जन पार्षदों ने अपनी ही परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसमें उपाध्यक्ष से लेकर सभापति व उनके प्रतिनिधि तो पार्षद से लेकर पार्षद प्रतिनिधि भी मुखर हो रहे है। हालांकि खुलकर कोई नहीं बोल रहा है लेकिन एकजुट होकर संगठन से लेकर जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रहे है। अब तक चोराहों से लेकर अंदरखानों में नाराजगी को लेकर हो रही चर्चा अब संगठन स्तर तक पहुंच गई है। अपनी ही परिषद में पार्षदों ने मोर्चा खोला तो संगठन भी सकते है। तीन दिन में दूसरी बार सभी पार्षद नपा से जुड़ी शिकायतों को लेकर बीजेपी कार्यालय में जिलाध्यक्ष के पास पहुंचे है। नपाउपाध्यक्ष के पति प्रितेश चावला, सभापति रमेश ग्वाला, सत्यनारायण भांभी व सभापति प्रतिनिधि अमन फरक्या व रामेश्वर मकवाना, जिला योजना समिति से धीरज पाटीदार, पार्षद कमलेश सिसौदिया, गोवर्धन कुमावत, आशीष गौड़, ईश्वरसिंह चौहान, जयप्रकाश पमनानी, अनिल मालवीय सहित अन्य पहुंचे थे। इसमे से सत्यनारायण भांभी व पार्षद अनिल मालवीय सिर्फ विधायक के यहां पहुंचे थे जिलाध्यक्ष से मिलने नहीं पहुंचे।
बजट से लेकर निर्माण व प्रकाश व्यवस्था को खफा पार्षद
बजट सम्मेलन होना है लेकिन पार्षदों से इस पर पूछा नहीं गया। इसी को लेकर पार्षद खफा है तो वहीं प्रकाश व्यवस्था की शिकायतें अधिक है तो वहीं सफाई से लेकर नाली निर्माण व नालियां ढकने से लेकर छोटे काम जो १ लाख के है ऐसे ही छोटे मुद्दों के साथ नपा के कार्यक्रम से लेकर नपा कार्यालय में अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा नहीं सुनी जाने के कारण पार्षद खफा है। पार्षदों ने पीआईसी में फेरबदल करते हुए लोक निर्माण विभाग सभापति निर्मला नरेश चंदवानी को हटाने तक की मांग कर दी। इसमें तर्क भी दिया कि सबसे अधिक शिकायतें इसी शाखा की है और इनके पास लोनिवि सभापति के अलावा महाविद्यालय में जनभागीदारी अध्यक्ष से लेकर अब विधानसभा के चुनाव संयोजक का भी दायित्व है। ऐसे में वह ध्यान नहीं दे पा रहे है।
सभी पार्षदों की बात नपाध्यक्ष तक पहुंचा दी
सभी पार्षद आए थे। विभिन्न विभागों की ओर विभिन्न मुद्दों को लेकर उनकी समस्याएं व अन्य बातें थी। विकास से लेकर वार्डों के काम व अन्य समस्याएं पार्षदों ने बताई है। सभी पार्षदों की बातों को मैंने नपाध्यक्ष तक पहुंचा दिया है। -यशपालसिंह सिसौदिया, विधायक
सभी से करेंगे चर्चा
पार्षद आए थे। वार्डो के काम से लेकर उनकी शिकायत थी। उन्होंने बताई। उन्हें कहा गया कि दो दिन पहले जो बात हुई थी उसी पर संगठन चलेगा। वन टू वन चर्चा करेंगे तो संगठन को ऊपर भी अवगत कराया जाएगा। -नानालाल आटोलिया, जिलाध्यक्ष, भाजपा