30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

कलेक्टर को बुजुर्ग ने कहा तीन दिन से परेशान हो रहा हूं जांच नहीं हो रही

जिला अस्पताल पहुंचे

Google source verification



मंदसौर.
नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव बुधवार को सुबह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने इमरजेंसी वार्ड से लेकर लेब और कई वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आई तो साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्था से वे संतुष्ट नजर आए। कलेक्टर जब लेब में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो पिपलियामंडी निवासी निर्मल गर्ग वहां पर खड़े थे। इस दौरान जब कलेक्टर पहुंचे तो उन्होंने कलेक्टर से कहा कि वे दो-तीन से परेशान हो रहे है। उनकी पत्नी की लिपिड प्रोफाइल की जांच करवाना है। इन्होंने आधी अधूरी जांच की। और वे पिपिलयामंडी से यहां जांच करवाने के लिए आए है। और जांच नहीं हो रही है। इसके बाद कलेक्टर ने लेब में संबंधितों से बात की और कम्पयूटर भी देखा तो वहां पर कुछ कमियां सामने आई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर डीके शर्मा ने आगे से ध्यान रखने की बात कही। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बुजुर्ग का जानकारी नहीं थी कि कलेक्टर से वे शिकायत कर रहे है। वे अस्पताल के ही अधिकारी समझ रहे थे। कलेक्टर के जाने के बाद निर्मल गर्ग ने पत्नी की जांच के लिए सेंपल लेब में दिलवाया। लेकिन वहां से जवाब मिला कि मशीन खराब है। यह जांच कल होगी। निर्मल गर्ग ने कहा कि पहले यूरिन की जांच कर ली और बाद में लिपिड प्रोफाइल की जांच के लिए हम परेशान हो रहे थे। एक बार में ही जांच करना चाहिए। पिपलियमंडी से मंदसौर जिला अस्पताल में दो बार आ गए। लेकिन जांच नहीं हुई। और अब भी मशीन खराब होने की बात मुझसे कही।
कलेक्टर यादव ने वार्डों में जाकर भी देखा। इस दौरान उनको साफ-सफाई दिखी और भोजन शाला में भी भोजन की व्यवस्था अच्छी नजर आई। मानव संसाधन की कमी दिखी तो बरसात के दिनों में वार्डों में पानी की आने की समस्या को दूर करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा जिला अस्पताल की पार्किंग समस्या को हल करने के लिए भी निर्देशित किया। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कहा कि यह रूटिन निरीक्षण था।