19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

vedio//म्याऊ-म्याऊ ड्रग ले जाते तीन तस्कर को पकड़ा

तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

Google source verification


मंदसौर.
कोतवाली पुलिस ने २०० ग्राम एमडीएमए ड्रग की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
थानाप्रभारी अमित सोनी ने बताया कि पिछले कुछ समय से युवा वर्ग में नशे का चलन बढ़ा है। जहां पहले लोग अफीम ओर गांजा का नशा करते थे उसके स्थान पर सिंथेटिक ड्रग का इस्तेमाल करने लगे है। इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का लगातार निर्देश रहता है कि सिंथेटिक ड्रग के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। पूर्व में भी जिले में एमडीएमए और सिंथेटिक ड्रग के मामले में कार्रवाई की गई है। मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति दो बाइक से एमडीएमए ड्रग किसी बाहरी तस्कर को देने जा रहे है। इस पर नाका नंबर 10 महू-नीमच रोड पर से सोहराब खां पिता अजीम खां उम्र 20 वर्ष निवासी धुंधडका थाना दलोदा, परवेज पिता अजीम खां उम्र 18 वर्ष धुंधडक़ा थाना दलोदा और शमशेर पिता अनवर खां उम्र 19 वर्ष निवासी धुंधडका थाना दलोदा को गिरफ्तार किया और २०० ग्राम एमडीएमए ड्रग जप्त की।