1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video आज होगा नार्थ जोन साउथ जोन तथा हेड क्वार्टर वेस्ट जोन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला

आज होगा नार्थ जोन साउथ जोन तथा हेड क्वार्टर वेस्ट जोन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला

Google source verification

मंदसौर.
भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति द्वारा मंदसौर के नूतन क्रिकेट स्टेडियम में जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता १6 से 20 मार्च तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए मैचों में नॉर्थ जोन एवं साउथ जोन ने जीत दर्ज कर दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सुबह 9 बजे नॉर्थ जोन एवं साउथ जोन के बीच पहला सेमीफाइनल एवं दोपहर 2 हेड क्वार्टर एवं वेस्ट जोन के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। आंचलिक खेलकूद प्रोत्साहन समिति द्वारा निर्देशित क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता आयोजन समिति सचिव परवेज ने बताया कि 18 मार्च को पहला मैच ईस्ट जोन एवं नार्थ जोन के बीच खेला गया। इसमें ईस्ट जोन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इसमें आयुष पांडे ने 52 बॉल पर 85 रन की आतिशी पारी खेली। जिसमें उन्होनें 8 चौके एवं 5 छक्के जड़े। करनलाल ने 29 रन नाबाद व अनुजकुमार सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। अर्जुन रापरिया ने 3 विकेट व प्रिंस चौधरी ने 1 विकेट लिया। जवाब में नॉर्थ जोन 19.3 ओवर के नुकसान पर 170 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। अर्जुन रापरिया ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 66 रन बनाए इसमें 7 चौके व 3 छक्के शामिल थे। प्रिंस मेहरा ने 22 रन व ऋषि धवन ने 19 रन बनाए।


दूसरा मैच साउथ जोन व नार्थ ईस्ट जोन के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए साउथ जोन ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए। इसमें संजय श्रीनिवास ने 56 रन, मोहम्मद सुहेल ने 55 रन का योगदान दिया। हेमंत तारें और अभिनव चौधरी ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन ज्यादा कुछ नहीं कर सकी और 18 ओवर में 89 रन पर ही आल आउट हो गई। इस टीम के हेमंत तारें ने 27 व सोमराज पाल ने 21 रन बनाए। बॉलर सुनील रितिक ने 3 विकेट तथा दानिश शरीफ और मोहम्मद सोहेल ने 2-2 विकेट लिए। साउथ जोन ने 71 रन से जीत दर्ज की। दोनों मैच के अंपायर अरविंद कुमार उज्जैन, विजेंद्र परिहार भोपाल, मोहम्मद इरफान भोपाल, स्कोरर नवीन खोखर मंदसौर रहे।