
मंदसौर.
अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से ही प्रशासनिक सर्जरी का दौर शुरु हो गया है। जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला शुरु हो गया है। प्रदेश शासन द्वारा 90 नायाब तहसीलदारों के दबादले किए गए है। इनमें जिले के चार नायाब तहसीलदारो का अन्य जिलों में तबादला हुआ है जबकि अन्य जिलों से दो नायाब तहसीलदार मंदसौर स्थनांतरित हुए है। कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग के क्षेत्र में तहसील से लेकर अनुविभागीय अधिकारियों के तबादलें हुए है।
सुवासरा, शामगढ़ से लेकर कयामपुर के अधिकारियों के ट्रांसफर
प्रदेश स्तर से जारी हुई सूची के अनुसार नायाब तहसीलदार दीपिका परमार को मंदसौर से देवास भेजा जाए है। यह जिले के कयामपुर तहसील मे पदस्थ थी, वही कविता कड़ेला को नीमच स्थानांतरण किया गया है वे जिले के सुवासरा में पदस्थ थी। इसके साथ ही मृणालिनी तोमर को भी नीमच भेजा गया है वे कलेक्ट्रेट कार्यालय के पदस्थ थी। वहीं शामगढ़ में पदस्थ नायाब तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया को श्योरपुर भेजा गया है। जिले से चार तहसीलदारों का स्थानांतरण किया गया है। वहीं नर्मदापुरम जिले से नायाब तहसीलदार नीलेश पटेल और राजगढ़ जिले से मोहित सिनम को मंदसौर भेजा गया है।
मालवीय को मल्हारगढ़ का प्रभार
उधर मल्हारगढ़ तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल व पटवारी का नामांतरण के मामले में ऑडियो, वीडियो वायरल होने के बाद निंलबन किया। पटेल के स्थान पर दलौदा नायाब तहसीलदार संजय मालवीय को मल्हारगढ़ तहसील के प्रभार दिया गया है।
एसडीएम भी हुए इधर उधर
नायब तहसीलदारों के साथ जिले से दो एसडीएम भी स्थानांतरण किए गए है। जिले के सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा को स्थानांतरण नरसिंहपुर और मंदसौर कलेक्ट्रेट में पदस्थ अरविंद सिंह माहौर का स्थान्तरण मुरैना जिले में किया गया हैं। इधर मुरैना से डिप्टी कलेक्टर शिवलाल शाक्य, नरसिंहपुर से राजेश शाह को मंदसौर भेजा गया है।
Published on:
08 Nov 2022 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
