23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सप्रेस वे पर गरोठ जंक्शन से जुड़ उज्जैन-गरोठ फोरलेन से देगा १० हजार रोजगार

उज्जैन - गरोठ फोरलेन से होकर गरोठ जंक्शन से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस - वे में जाएगा।

2 min read
Google source verification
mandsaur news

mandsaur news


मंदसौर.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस - वे और उज्जैन -गरोठ फोरलेन मध्यप्रदेश में विकास के नए आयाम गढ़ेगा। एक्सप्रेस वे रतलाम, मंदसौर और झाबुआ जिले से होकर गुजर रहा है। तीनों जिलों में एक्सप्रेस - वे की लंबाई करीब 244 किमी है। बड़ा फायदा मालवा को तो होगा ही इसके साथ - साथ १० हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। एक्सप्रेस वे से उज्जैन इंदौर के लिए नई राहे खुलेंगी। गरोठ के पास जंक्शन लगभग तैयार हो गया है। इससे जोड़ते हुए उज्जैन तक फोरलेन का निर्माण जल्द ही शुरु होने वाला है। इसके बाद गरोठ से इंदौर की दूरी का समय मात्र २.३० घंटे का होगा, फिलहाल 254 किमी का सफर तय करने में करीब चार घंटे लग जाते हैं। इस फोरलेन से ही इंदौर सहित अन्य शहरों से आने वाला यातायात उज्जैन - गरोठ फोरलेन से होकर गरोठ जंक्शन से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस - वे में जाएगा।
एक्सप्रेस वे की कुल अनुमानित लागत करीब एक लाख करोड़ रुपए है मध्यप्रदेश से गुजरने वाले हिस्से को बनाने में सरकार 10 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है। गरोठ से उज्जैन तक 136 किमी के बाद उज्जैन से इंदौर 54 किमी सडक़ है। इस मार्ग से सफर आसान होगा। यही नहीं गरोठ की उज्जैन, इंदौर के अलावा देवास, बडनग़र और बदनावर तक कनेक्टिविटी होगी।
एक्सप्रेस - वे और फोरलेन के साथ विकास की कवायद तेज हो गई है।
इतनी आएगी लागत निर्माण में
दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस - वे से इंदौर-उज्जैन के यातायात को जोडऩे के लिए 2 हजार 609 करोड़ रूपए का उज्जैन-गरोठ फोरलेन बनाया जाएगा। फोरलेन के बनाने की अवधि दो साल की है। इस फोरलेन को बनाने के लिए अब केवल काम शुरु होना शेष है।
360 बीघा में जंक्शन एक्सप्रेस - वे पर मंदसौर जिले के गरोठ के पास बरडिया अमरा में 360 बीघा में जंक्शन लगभग तैयार हो गया है लगातार कार्य जारी है। एक्सप्रेस.वे के लिए मध्यप्रदेश के तीन जिलों के 137 गांवों की करीब 2500 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है। लगभग सभी किसानों को मुआवजा भी बांटा जा चुका है।
इंटर सेक्शन का होगा निर्माण
एक्सप्रेस - वे प्रदेश की सडक़ों से 8 इंटर सेक्शन के जरिए जुड़ेगा। यह 3 से 5 मीटर ऊंचा होगा। जहां इस रोड पर नगर में प्रवेश करने के लिए इंटरसेक्शन दिए जाएंगे। वहां की ऊंचाई 10 मीटर होगी।
लंबाई कहां कितनी
- झाबुआ में 50.5 किलोमीटर
- रतलाम में 91.1 किलोमीटर
-मंदसौर में 102.8 किलोमीटर
-----------------