24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतिशबाजी के साथ हुआ वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 का शुभारंभ

-मंदसौर स्ट्राईकर्स ने जीता शुभारंभ मैच, दीपक पूनिया रहे मैन ऑफ द मैच

less than 1 minute read
Google source verification
mandsaur news

आतिशबाजी के साथ हुआ वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 का शुभारंभ



मंदसौर.
गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 का आतिशबाजी के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान विजेता व उपविजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी व विजेता टीम को दी जाने वाली थार जीप सहित अन्य पुरस्कारों का अनावरण भी किया गया। अतिथि के रूप में टूर्नामेंट में भाग ले रही मंदसौर मॉवरिक्स टीम के ऑनर विशाल गोयल, सफल वॉरियर्स टीम के ऑनर रमेश अग्रवाल एवं मोहन मेघनानी, किक स्पॉरटेंस टीम के ऑनर खिलाड़ी निरांत बग्गा, राज राईडर्स टीम के ऑनर सुधीर लोढा और उपेंद्र भूता, मंदसौर इंडियन टीम के ऑनर व्यवसायी पीयूष गर्ग एवं व्यवसायी कपील नाहटा और मंदसौर स्ट्राइकर टीम के ऑनर रजत डोसी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश काला थे। आयोजन समिति ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
अतिथियों ने कहा कि गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए विगत वर्ष शुरू किया गया यह टूर्नामेंट नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। खिलाडिय़ों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। एक दूसरे के अनुभव से सीखने को मिले तो उसे अवश्य ग्रहण करे। खेलों से युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि मंदसौर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। शुभारंभ मैच सफल वॉरियर्स एवं मंदसौर स्ट्राईकर्स के बीच खेला गया। मंदसौर स्ट्राईकर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन की पारी खेली। कप्तान दीपक पूनिया ने सर्वाधिक 25 बॉल पर 35 रन बनाए। सफल वारियर्स 80 रन पर ऑलऑउट हो गई। मंदसौर स्ट्राईकर्स ने 53 रन से मैच जीता। कप्तान दीपक पुनिया मैन ऑफ द मैच रहे।
.........