
100 रुपए की बचत ऐसे बना 1 लाख रुपए, आपके पास भी हैं मौका
नई दिल्ली। कहते है पैसा पैसे को खीचता है। लोग पैसा कमाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते है। लेकिन कुछ लोग पैसा पैसा जोड़कर भी लाखों की रकम नहीं जुटा पाते हैं। हालांकि पैसा बनाने के लिए बाजार में कई तरह के प्लेफॉर्म मौजूद हैं। जैसे शेयर बाजार, म्युचुअल फंड आदि। लेकिन शेयर बाजार में रिस्क के चलते लोग इसमें निवेश नहीं कर पाते। लेकिन यह इकलौता ऐसा बाजार है जहां आपका पैसा पलक झपकते ही कई गुना हो जाता है। आइए आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे बताते हैं जिसमें अगर आपने केवल 100 रुपए लगाए होते तो आपका वहीं 100 रुपया 1 लाख रुपए में बदल चुका होता। जिन निवेशकों ने इस शेयर में 100 रुपए का निवेश किया था, उनके पैसे आज लाखों में बदल गए हैं। आइए जानते हैं कौन सा है वो शेयर और आप भी कैसे महज 100 रुपए को लाखों में तब्दील कर सकते हैं।
सिम्फनी के शेयर ने बानाया लखपति
पंखे और कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्पनी का स्टॉक प्राइस 20 जून 2006 को मात्र एक रुपए था, जो अब बढ़कर 1492 रुपए हो गया है। इस लिहाज से इसमें एक हजार रुपए की रकम बढ़कर अब 14.92 लाख रुपए हो गई है। साल 2010 के बाद कंपनी अपने शेयरधारकों को 11 बार डिविडेंड भी दे चुकी है।
आपके पास भी है मौका
एजेंल ब्रोकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक यह शेयर फाइनेंशियल ईयर 2017 की एस्टिमेटेड अर्निंग्स के 45 गुने पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन एनालिस्ट्स का कहना है कि अगले कुछ महीनों में इससे 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है । जानकार मानते है कि यह शेयर अच्छा दिख रहा है। अगले दो-तीन महीनों में इस शेयर का प्राइस 2,900 रुपए तक जाने की उम्मीद है। मतलब आपका 1000 रुपए का निवेश 29 लाख का हो सकता है। हालांकि शेयर बाजार में निवेश करने से पहले सही रणनीति और जानकारों की सलाह बहुत जरूरी है।
Updated on:
02 Jun 2018 03:07 pm
Published on:
02 Jun 2018 02:51 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
