script40 percent of companies want employees to always work from home | 40 प्रतिशत कंपनियां चाहती हैं हमेशा घर से काम करते रहें कर्मचारी | Patrika News

40 प्रतिशत कंपनियां चाहती हैं हमेशा घर से काम करते रहें कर्मचारी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 10, 2021 09:51:15 pm

मैनपावर ग्रुप एंप्लॉयमेंट आउटलुक सर्वे में किया दावा ।
नियोक्ता चाहते हैं कि उनके कर्मचारी परमानेंट वर्क फ्रॉम होम करें।

40 प्रतिशत कंपनियां चाहती हैं हमेशा घर से काम करते रहें कर्मचारी
40 प्रतिशत कंपनियां चाहती हैं हमेशा घर से काम करते रहें कर्मचारी

नई दिल्ली । कई सेक्टर के कर्मचारी लंबे समय से घर से काम कर रहे हैं। इस दौरान आइटी कंपनियों ने अच्छी कमाई की है। कई कंपनियों ने लंबे समय घर से काम करने की घोषणा भी कर दी है। एक सर्वे के मुताबिक, करीब 40 फीसदी नियोक्ता चाहते हैं कि उनके कर्मचारी परमानेंट वर्क फ्रॉम होम करें।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.