
Afghan onion wipes tears of Delhiites, today price reduce 7 Rs per kg
नई दिल्ली। दिल्ली में स्थानीय प्याज की आवक ( Onion Supply ) बढ़ने के साथ ही विदेशों से आयात होने के बाद प्याज के थोक भाव ( Wholesale price of onion ) में सोमवार को कुछ कमी देखने को मिली। प्याज मंडी एसोसिएशन ( Onion Market Association ) के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा, "प्याज की 24,000 बोरियां आजादपुर मंडी में पहुंची हैं, जिनमें से प्रत्येक बोरी में 55 किलो प्याज है। इसी वजह से पिछले सप्ताह की तुलना में प्याज की कीमत ( Onion price ) में कमी आई है।
7 रुपए प्रति किलो कम हुए दाम
आजादपुर मंडी देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। उन्होंने बताया कि घरेलू उपज के अलावा सोमवार को लगभग 200 टन आयातित प्याज भी मंडी में पहुंची है। सोमवार को मंडी में प्याज के थोक भाव 50 से 75 रुपए प्रति किलो के बीच रहे। एक सूत्र ने कहा कि पिछले सप्ताह के मुकाबले प्याज की कीमतों में पांच से सात रुपए प्रति किलो तक की कमी आई है। सूत्र ने कहा कि अफगानिस्तान और तुर्की से भी प्याज यहां पहुंची है। सूत्र ने कहा, "पिछले दो दिनों में प्याज के 80 से अधिक ट्रक अफगानिस्तान से आए। सीमावर्ती राज्य पंजाब में बड़ी मात्रा में अफगानी प्याज की आपूर्ति की जा रही है।"
प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर आज प्रियंका गांधी ने अपने ट्विट हैंडल पर महंगाई पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि जनता को महंगाई ने परेशान करके रखा है। प्याज कई जगह 200 पार पहुंच चुका है। पेट्रोल महंगा होकर 75 पार कर चुका है। भाजपा सरकार अभी सोने के मूड में ही लग रही है। आपको बता दें कि रविवार को कर्नाटक में प्याज के दाम 200 रुपए प्रति किलो पहुंच गए थे। उससे पले मदुरई और बाकी जगहों पर प्याज के दाम 150 रुपए प्रति किलो पार कर गए थे। वहीं आज पेट्रोल के दाम देश की राजधानी 75 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम भी 66 रुपए प्रति लीटर पार कर गए थे।
Updated on:
09 Dec 2019 03:42 pm
Published on:
09 Dec 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
