script

बजट के बाद बाजार में लगातार आ रही है तेजी, निवेश करने से मिल सकता है बेहतर लाभ

locationनई दिल्लीPublished: Feb 10, 2021 12:15:46 pm

– शेयर बाजार में अभी निवेश करना बेहतर विकल्प- 4 तरीकों से निवेश करें, मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

बजट के बाद बाजार में लगातार आ रही है तेजी, निवेश करने से मिल सकता है बेहतर लाभ

बजट के बाद बाजार में लगातार आ रही है तेजी, निवेश करने से मिल सकता है बेहतर लाभ

नई दिल्ली. यदि आप 5-10 लाख रुपए निवेश कर अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो यह सबसे सही समय है। इसे लेकर बाजार के एक्सपर्ट बता रहे हैं निवेश के चार सबसे बेहतर फोर्टफोलियो। बजट पेश होने के बाद से लगातार स्टॉक मार्केट में चढ़ाव जारी है। एक फरवरी से अब तक सेंसेक्स व निफ्टी में 10 फीसदी से अधिक की तेजी है। सेंसेक्स में 5000 से अधिक अंकों की तेजी आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर में निवेश की योजना है तो यह सही समय है, लेकिन शेयर बाजार में गिरावट के बाद निवेश ज्यादा समझदारी होगी।

शेयर बाजार देगा नई ऊंचाई –
वैश्विक बाजार के संकेत सकारात्मक हैं। बाजार नई ऊंचाइयों को छू सकता है।

आगे भी रहेगी तेजी –
निफ्टी 15,400 के आंकड़ा को छूता है, तो निवेशकों को 14,400 तक गिरावट आने को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए। इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के अच्छे तिमाही नतीजों के कारण स्टॉक मार्केट में और तेजी की उम्मीद है।
म्यूचुअल फंड व एसआइपी –
यदि किसी व्यक्ति को 100 रुपए निवेश करना है, तो उसे 25 रुपए इक्विटी में निवेश करना चाहिए। शेष धनराशि 3 से 6 माह बाद निवेश करें। म्यूचुअल फंड्स व एसआइपी में निवेश करना अच्छा विकल्प है।
उम्र के अनुसार निवेश-
लॉन्ग टर्म में अच्छे रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न के लिए इक्विटी में निवेश का गोल्डन रूल है 100 माइनस आपकी उम्र।
बहु विकल्पीय निवेश –
शेयर बाजार के अलावा धनराशि को गोल्ड व रियल स्टेट में भी निवेश कर बड़ा मुनाफा मिल सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो