
बिक गई सबकी पसंदीदा फुटवियर कंपनी, इस अमरीकी कंपनी ने 600 करोड़ रुपए में किया सौदा
नई दिल्ली। स्केचर्स यूएसए ने जूते चप्पल की खुदरा कंपनी स्केचर्स इंडिया में फ्यूचर समूह की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद कर उसे अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बना लिया है। सौदे की रकम की औपचारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है पर सूत्रों का कहना है कि यह सौदा करीब 600 करोड़ रुपए का हो सकता है।
स्केचर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) डेविड विनबर्ग ने बयान में कहा कि, 'भारत में वृद्धि की जितनी संभावनाएं हैं, उतनी कुछ ही बाजारों में है, जिस वजह से हमने भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और इसी वजह से हमने संयुक्त उद्यम में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है।'
इस सौदे के बाद स्केचर्स इंडिया अमरीका की फुटवियर कंपनी स्केचर्स की पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन गई है। पहले इस संयुक्त उद्यम में फ्यूचर समूह की 49 फीसदी हिस्सेदारी थी। दोनों कंपनियों ने सौदे के मूल्य की जानकारी नहीं दी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि स्केचर्स ने स्केचर्स इंडिया में बची हिस्सेदारी खरीदने के लिए करीब 600 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
13 Feb 2019 04:29 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
