scriptऑटो सेक्टर की बढ़त से बाजार की गिरावट हुई कम, सेंसेक्स 39 अंक फिसला | Auto sector growth led to market fall, Sensex slipped 39 points | Patrika News

ऑटो सेक्टर की बढ़त से बाजार की गिरावट हुई कम, सेंसेक्स 39 अंक फिसला

locationनई दिल्लीPublished: Dec 23, 2019 04:14:54 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स ने आखिरी एक घंटे में हासिल की 150 अंक की बढ़त
निफ्टी 50 करीब 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ हुआ बंद
ऑटो सेक्टर में दिखी तेजी, 91 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद

share_market.jpg

Auto sector growth led to market fall, Sensex slipped 39 points

नई दिल्ली। आखिरी एक घंटे में ऑटो सेक्टर ( auto sector ) और आईटी सेक्टर ( IT sector ) हरे निशान पर आने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी देखने को मिली। जो गिरावट 180 अंकों से ज्यादा आ चुकी थी वो बाजार के बंद होने तक करीब 39 अंक की गिरावट रह गई। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) की बात करें तो 38.88 अंकों की गिरावट के साथ 41642.66 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 9.05 अंकों की गिरावट के साथ 12262.75 पर बंद हुए है। ऑटो सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है। आईटी, टेक और कंज्यूमर ड्यरेबल्स हरे निशान पर करोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 9 और बीएसई मिड-कैप 13.37 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी निवेश का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 29 अंकों की गिरावट देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र की मांग पर आरआईएल का विरोध, आर्बिटेशन भुगतान करने से इनकार

सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर
सुबह के विपरीत बाजार बंद होने के बाद सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ है। भले ही ऑटो सेक्टर 91.19 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 74.73, आईटी 48.47 और टेक 30.12 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले सेक्टर की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 25.99, बैंक निफ्टी 45.50, कैपिटल गुड्स 14.51, एफएमसीजी 54.57, हेल्थकेयर 9.84, मेटल 9.65, तेल और गैस 27.44 और पीएसयू 43.32 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस इंफ्रा को AT से बड़ी राहत, कंपनी को मिलेंगे 1250 करोड़ रुपए

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बए़त वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 3.78 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं वेदांता 2.43 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.57 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 1.37 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 1.12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 3.40 फीसदी, नेस्ले इंडिया 2.19 फीसदी, कोल इंडिया 1.77 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.73 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो