21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्विस सेक्टर में आई 11 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

- जून के लिए पीएमआइ के आंकड़े नए व्यवसाय, उत्पादन और रोजगार में गिरावट को दर्शा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सर्विस सेक्टर में आई 11 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

सर्विस सेक्टर में आई 11 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के चलते सेवा क्षेत्र service sector की गतिविधियों में जून के दौरान तेज गिरावट हुई। सेवा कारोबार service business गतिविधि सूचकांक मई के 46.4 से गिरकर जून में 41.2 पर आ गया। यह जुलाई, 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है और कंपनियों को फिर रोजगार में कटौती करनी पड़ी। कमजोर मांग के चलते कंपनियों को नए काम हासिल करने में लगातार दूसरे महीने गिरावट का सामना करना पड़ा। संकुचन की गति जुलाई, 2020 के बाद सबसे तेज थी।

लगातार दूसरे महीने गिरावट-
पीएमआइ की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब है कि गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है। इस संदर्भ में आइएचएस मार्केट की अर्थशास्त्री और संयुक्त निदेशक पॉलियाना डी. लीमा ने बताया कि भारत में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही थी कि सेवा क्षेत्र प्रभावित होगा और ऐसा ही हुआ।