
हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 36 हजार के पार, निफ्टी में 23 अंकों की बढ़ोत्तरी
नर्इ दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार ने सभी निवेशकों के चेहरों पर खुशी बिखेर दी। जब बाजार खुला तो बीएसर्इ 36 हजार से ज्यादा अंकों छू रहा था। निफ्टी भी करीब 23 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों बढ़ोत्तरी के साथ बंद हुए थे। निवेशकों को उम्मीद है कि पूरा दिन बाजार बढ़ोत्तरी के साथ रहेंगे।
बाजारों में रौनक
सोमवार को जैसे ही बाजार खुला निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सेंसेक्स की बात करें तो खुलते ही आंकड़ा 36 हजार के पार दिखा रहा था। आज सेंसेक्स 36,032.39 अंकों के साथ खुला। शुक्रवार के मुकाबले सेंसेक्स में 374.53 की बढ़ोत्तरी दिखार्इ दी। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज भी इससे अछूता नहीं दिखार्इ दिया। जब निफ्टी खुला तो 22.90 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 10,772.65 पहुंच गया।
सेंसेक्स के टाॅप गेनर
वहीं सेंसेसक्स इंडेक्स में टाॅप गेनर शेयर्स की बात की जाए तो टाटा स्टील, बजाज आॅटो, येस बैंक, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, मारुति, कोल इंडिया, आर्इटीसी आदि शेयर्स टाॅप गेनर्स शामिल रहे। वहीं लूजर शेयर्स की बात करें तो इसमें भी कर्इ बड़ी कंपनियां शामिल हैं। जहां एक वक्रांगी, क्वालिटी, हैथवे, टीसीएस, बीपीसीएल, कोनकाॅर, अवंति, क्रिसील, अपोलो हाॅस्पिटल आदि के शेयर्स लाल निशान की आेर बड़ रहे हैं।
निफ्टी के टाॅपर आैर गेनर
बाजार खुलने के बाद निफ्टी के टाॅप शेयर्स की बात करें तो इसमें हिंडाल्को, वीर्इडीएल, टाटा स्टील, बजाज आॅटो, टाटा माेटर्स यस बैंक, रिलायंस, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक शामिल हैं। वहीं लूजर कंपनियों की बात करें तो इसमें टीसीएस, बीपीसीएल आर्इएनएफवार्इ, टाइटन आैर विप्रो शामिल हैं। ये तमाम कंपनियां मार्केट की बड़ी जाइंट्स मानी जाती हैं।
शुक्रवार को ये था मार्केट का हाल
वहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन देश शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 83.31 अंकों की तेजी के साथ 35,657.86 पर और निफ्टी 22.90 अंकों की तेजी के साथ 10,772.65 पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.89 अंकों की गिरावट के साथ 35,543.66 पर खुला था और 83.31 अंकों या 0.23 फीसदी तेजी के साथ 35,657.86 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,799.71 के ऊपरी और 35,532.21 के निचले स्तर को छुआ था।
Published on:
09 Jul 2018 09:42 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
