17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus ने लगाया Share Market की बढ़त पर ब्रेक, सेंसेक्स में 1375 अंकों की गिरावट, निफ्टी 379 अंक डूबा

सेंसेक्स 1375.27 अंकों की गिरावट के साथ 28440.32 अंकों पर हुआ बंद निफ्टी 50 379.15 अंकों की गिरावट के साथ 8281.10 अंकों पर हुआ बंद बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली बड़ी गिरावट एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में देखने को मिल रही है बढ़त

2 min read
Google source verification
share_market_declines.jpg

Corona havoc on stock market, Sensex opened down by 1400 points

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में कोरोना वायरस का खौफ साफ देखने को मिला। सेबी द्वारा क्रेडिट रेटिंग्स में राहत जैसे ऐलान के बाद भी शेयर बाजार में किसी तरह का असर देखने को नहीं मिला। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 76 के पार चा गया है। बैंकिंग सेक्टर और ऑटो सेक्टर में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। वहीं एफएमसी कंपनियों और फार्मा कंपनियों लिए आज काफी राहत भरा दिन रहा। दोनों में बढ़त देखने को मिली। छोटी और मझौली कंपनियों का सहयोग बिल्कुल भी देखने को मिला। विदेशी निवेशकों की ओर से भी बिकवाली देखी गई। मार्च में विदेशी निवेशक शेयर बाजार से एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रुपया निकाल चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-War Against Corona: सरकारी और प्राइवेट कंपनियां आई एक साथ, बना रही हैं Ventilators और Mask

शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद
पिछले सप्ताह लगातार चार दिनों तक शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी, लेकिन सप्ताह के पहले कारोबारी दिन इस पर ब्रेक लग गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1375.27 अंकों की गिरावट के साथ 28440.32 अंकों पर बंद हो गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 379.15 अंकों की गिरावट के साथ 8281.10 अंकों पर बंद हो गया। बीएसई स्मॉल कैप 166.30 और बीएसई मिड-कैप 224.88 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप में 317.20 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः-Coronavirus Lockdown के बीच सोना 500 रुपए सस्ता, चांदी की कीमत में भारी गिरावट

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
पहले बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बैंक एक्सचेंज में 1342.39 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी 1186.60 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई ऑटो 610.67 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स 366.25, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 425.39, बीएसई आईटी 317.64, बीएसई मेटल 181.89, तेल और गैस 122.75, बीएसई टेक 174.50 और बीएसई पीएसयू 64.98 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में राहत देखने को मिली है। बीएसई हेल्थकेयर 124.59 अंक और बीएसई एफएमसीजी 64.56 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः-Coronavirus के डर से भारत में 10 रुपए प्रति लीटर से भी सस्ता होगा क्रूड ऑयल!

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस के शेयरों में 11.89 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 10.83 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 8.37 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 8.12 फीसदी और टाटा स्टील के शेयरों में 8.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो सिपला के शेयरों में 6.71 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। टेक महिन्द्रा 4.74 फीसदी, नेस्ले इंडिया 3.78 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 2.52 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 2.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।