21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस का असर, बैंकिंग सेक्टर में दबाव से शेयर बाजार में गिरावट

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई रिकॉर्ड मौतों के कारण बाजार में गिरावट बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रही है बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 200 अंकों तक गिरा

2 min read
Google source verification
Ril could not recover falling market, closed on red mark for 3rd day

Ril could not recover falling market, closed on red mark for 3rd day

नई दिल्ली। भले ही फाइजर की ताजा रिपोर्ट ने भारत और अमरीका ही पूरी दुनिया को राहत की सांस दी हो, लेकिन कोरोना वायरस का प्रकोप दोबारा से आम लोगों की जान लेने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड मौतों के कारण देश का इक्विटी बाजार आज काफी दिनों के बाद दबाव में दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर में 350 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि कैपिटल गुड्स में भी गिरावट बनी हुई है। आईटी और बाकी बड़े सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों में गिरावट देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 162.83 अंकों की गिरावट के साथ 44017.22 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 38.10 अंकों की गिरावट के साथ 12900.15 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बीएसई स्मॉल कैप 52.37, बीएसई मिड-कैप 26.88 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 60.60 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-कितने हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, यहां जानिए फटाफट अपडेट

बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज बैंकिंग और कैपिटल गुड्स सेक्टर में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 375.42 और 350.20 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि कैपिटल गुड्स 126.33 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई पीएसयू 40.36, बीएसई टेक 5.91 और बीएसई मेटल 7.86 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर में हरियाली देखने को मिल रही है और 196.85 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि तेल और गैस 94.73 अंकों पर कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 75.71, बीएसई हेल्थकेयर 57.98, बीएसई एफएमसीजी 5.61 और बीएसई आईटी 4.04 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-छठ पर्व पर फल, सब्जियां महंगी, जानिए कितने हो गए आलू, टमाटर और बैंगन के नए दाम

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 4.57 फीसदी की बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। जबकि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.98 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 1.40 फीसदी, बजाज फाइनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में एक फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया 5.46 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 2.97 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.94 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.92 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1.87 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।