8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Impact : रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, Gold And Silver चार महीने के निचले स्तर पर

Gold 750 रुपए लुढ़ककर 41,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा Silver 1,160 रुपए की गिरावट के साथ 36,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई International Market में सोने और चांदी के दाम में देखने को मिली भारी गिरावट

2 min read
Google source verification
gold price

gold price

नई दिल्ली।कोरोना वायरस का असर ( Coronavirus Impact ) अब कीमती धातुओं पर देखने को मिल रहा है। रुपए में डॉलर के मुकाबले में भारी गिरावट और मांग में कमी की वजह से सोने और चांदी के दाम ( Gold And Silver Price ) चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। जहां सोने के दाम 750 रुपए प्रति दस ग्राम गिरकर 41,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। वहीं चांदी की कीमत भी 1160 रुपए प्रति किलोग्राम कम होकर 36,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। जानकारों की मानें तो रुपए के मुकाबले डॉलर में मजबूती आ जाने से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। विदेशी बाजारों में भी 7 से 11 डॉलर प्रति ओंस तक कम हुआ है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी के दाम कम हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-Coronavirus Impact : पहली बार रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी सस्ता
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार डॉलर के लगातार बढऩे और कोरोना वायरस की वजह से डिमांड में कमी आने के कारण सोना हाजिर 11.95 डॉलर की गिरावट के साथ 1,486.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालांकि अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 7.10 डॉलर चढ़कर 1,485 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 12.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस का असर अभी और देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Coronavirus Impact t : भारत में Refrigeretors से लेकर Smartphones तक पर पड़ी महंगाई की मार, यह सामान हुए हैं सस्ते

सोना और चांदी के दाम में गिरावट
विदेशों में रही गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा। सोना स्टैंडर्ड 750 रुपए टूटकर 41,720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर इतनी ही गिरावट के साथ 41,550 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 400 रुपए की नरमी के साथ 31,400 रुपए प्रति इकाई पर रही। चांदी हाजिर 1,160 रुपए टूटकर 36,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा 354 रुपए फिसलकर 34,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 830 रुपए और 840 रुपए प्रति इकाई पर रहे।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : इस साल 7 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, 3 रुपए तक और कम होंगे दाम

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,720 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,550 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 36,400 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 34,450 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 830 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 840 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 31,400 रुपए