24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Lockdown के बीच बड़ी सूचना, 15 दिन के अंतर में ही बुक कर पाएंगे Gas Cylinder

IOCL ने ग्राहकों से कहा, पैनिक बुकिंग करने की नहीं है जरुरत पूरे देश में सुचारू रूप से चल रही है गैस सिलेंडर की स्पलाई

2 min read
Google source verification
lpg_cylinder.jpg

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कोरोना वायरस की लोगों से पैनिक बुकिंग ना कराने की अपील की है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि अब 15 दिन के अंतर पर ही रसोई गैस की बुकिंग कराई जा सकेगी। जब से देश में लॉकडाउन हुआ है तब से देश में घरेलू गैस सिलेंडर की डिमांड इजाफा हुआ है। जानकारों की मानें तो इस दौरान 200 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आईओसीएल की ओर से गैस बुकिंग के बारे में और क्या कहा है...

सप्लाई जारी है, पैनिक बुकिंग ना करें
इंडियन ऑयल के अध्यक्ष संजीव सिंह ने एआश्वस्त किया कि देश में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की सप्लाई पूरे देश में जारी है। पेट्रोल, डीजल या रसोई गैस को लेकर कोई किल्लत या कोई दिक्कत नहीं है। विशेषकर रसोई गैस के लिए आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप लोग निश्चिंत रहें। एलपीजी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है और चलती रहेगी। ग्राहकों से निवेदन है कि पैनिक बुकिंग न करें। इससे सिस्टम पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। हमने अब यह व्यवस्था शुरू की है कि कम से कम 15 दिन के अंतर से पहले ग्राहक रिफिल बुकिंग नहीं करा सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः-SBI के बाद BOI ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज दरों में 0.75 फीसदी कटौती की

पहले नहीं थी इस तरह की दिक्कत
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद से देश में पेट्रोल-डीजल की खपत तो कम हुई है, लेकिन रसोई गैस की मांग बढ़ गई है। अब तक कस्टमर्स के बुकिंग पर कोई समय सीमा लागू नहीं थी। आम उपभोक्ताओं को एक साल में पहले 12 घरेलू रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी मिलती है, जबकि उसके बाद सब्सिडी नहीं मिलती। संजीव सिंह ने कहा कि रसोई गैस का देश में भरपूर भंडार है। आयात टर्मिनल, रिफाइनरी, बॉटलिंग संयंत्र, परिवहन नेटवर्क, वितरण नेटवर्क सब पूरी तरह काम कर रहे हैं। इंडियन ऑयल अपने चैनल साझेदारों के साथ यह सुनिश्चित करने में लगा है कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।