7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसा इकट्ठा करने के लिए कंपनियां ले रही हैं RIGHTS ISSUE का सहारा, जानें इसके पीछे की वजह

Rights Issue बना कंपनियों का फेवरेट कंपनियों में लगी राइट्स इश्यूू से पैसा जुटाने की होड़ शेयरधारकों के कंपनी में यकीन को दिखाता है RIGHTS ISSUE

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Jun 10, 2020

rights issue

rights issue

नई दिल्ली: Reliance Industries ने जब से 53124 करोड़ के राइट्स शेयर इश्यू (RIL rights issue ) किये है। तब से कंपनियों में इन शेयर्स के जरिए पैसा जुटाने की होड़ लग गई है। दरअसल राइट्स इश्यू के रूप में कंपनियों को कोरोना के संकट से उबरने का रामबाण इलाज मिल गया है ।

Fixed Deposit नहीं रहा फायदे का सौदा, ज्यादा कमाई के लिए इन जगहों में करें निवेश

बीते एक सप्ताह में टाटा पॉवर ( TATA POWER ) से लेकर महिन्द्रा फाइनेंस ( Mahindra and mahindra finance ), पीवीआर ( PVR ), आदित्य बिड़ला फैशन और श्रीराम ट्रांसपोर्ट जैसे कार्पोरेट हाउसेज ने राइट्स इश्यू के जरिए पैसे जुटाने का ऐलान कर चुकी हैं। आपको बता दें ये कंपनियां आने वाले वक्त में 10 हजार करोड़ तक के राइट्स इश्यू कर सकती हैं। टेबल के जरिएएक नजर में देखें कौन कौन लाने वाला है ये शेयर्स-

























कंपनी का नामराइट्स इश्यू
टाटा पॉवर2,000 करोड़
आदित्य बिड़ला फैशन1,000 करोड़
महीन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंस3,500 करोड़
श्रीराम ट्रांसपोर्ट2,000 करोड़

विशेषज्ञों की मानें तो कंपनियां अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए पैसा जुटाने के लिए इस साधन का उपयोग कर रही है क्योंकि सभी को पता है कि इस साल इक्विटी की मांग और सप्लाई का गणित कंपनियों के पक्ष में नहीं होगा। यही वजह है कि कंपनियां अपने भविष्य के कामकाज को चलाने के ले जनता से पैसे जुटा रही हैं।

इसकी एक और वजह है कि मार्केट में बन रहे अवसरों को तोलना और उनका फायदा उठाना । इनवेस्टमेंट बैंकर निपुन गोयल की मानें तो "राइट्स इश्यू के जरिए कर्जदाताओं और ग्राहकों को भरोसा रहता है कि कंपनी के प्रमोटर्स को कंपनी पर विश्वास है, क्योंकि उन्हें भी अपनी जेब से पैसा खर्च करना होता है। हाल में सभी कंपनियो के शेयर प्इस काफी कम है जिसकी वजह से राइट्स इश्यू का क्रेज लोगों के सर चढकर बोल रहा है।

क्या होते हैं Rights Share-

शेयर मार्केट ( Share Market ) में रजिस्टर्ड कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू जारी करती हैं। इसके जरिए कंपनियां अपने शेयरधारकों को ही अतिरिक्त शेयर खरीदने को मंजूरी देती हैं। शेयरधारक कंपनी की ओर से बताए गए टाइम पीरियड में ही राइट्स इश्यू के जरिए शेयर खरीद सकते हैं। इन शेयर्स की खास बात ये है कि ये कंपनी के मालिकाना हक पर कोई असर नहीं डालते हैं।