scriptफाडा ने जारी किये आंकड़ें, मई माह में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, पंजीकरण भी घटा | Decrease in sales of vehicles in the month of May | Patrika News
बाजार

फाडा ने जारी किये आंकड़ें, मई माह में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, पंजीकरण भी घटा

क्रमिक आधार पर हर सेगमेंट में आई कमी।ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री में भी गिरावट आई है।

Jun 11, 2021 / 04:55 pm

विकास गुप्ता

फाडा ने जारी किये आंकड़ें, मई माह में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, पंजीकरण भी घटा

फाडा ने जारी किये आंकड़ें, मई माह में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, पंजीकरण भी घटा

नई दिल्ली । देश के कुल वाहन पंजीकरण में मई, 2021 में क्रमिक आधार पर 54.79 प्रतिशत की गिरावट आई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में मई, 2019 के स्तर से इस महीने के दौरान 70.60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। मई, 2021 में वाहन पंजीकरण 5,35,855 इकाइयों पर रहा, जबकि 2019 की इसी अवधि के लिए 18,22,566 इकाइयों और अप्रेल, 2021 में 11,85,374 इकाइयों का पंजीकरण दर्ज किया गया था। व्यक्तिगत वाहनों का पंजीकरण क्रमिक आधार पर 63.70 प्रतिशत और मई, 2019 के स्तर से 58.96 प्रतिशत घटकर 85,733 इकाई रह गया।

ट्रैक्टर में भी कमी-
दोपहिया वाहनों का पंजीकरण क्रमिक आधार पर 52.52 प्रतिशत और मई, 2019 के स्तर से 71.08 प्रतिशत गिरकर 4,10,757 इकाई हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री में भी गिरावट आई है। सेगमेंट का ऑफ टेक क्रमिक आधार पर 57.85 प्रतिशत और मई, 2019 के स्तर से 56.60 प्रतिशत गिरकर 16,616 इकाई रह गया। कोविड 19 की दूसरी लहर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मई में ७१ फीसद की कमी आई है।

Hindi News/ Business / Market News / फाडा ने जारी किये आंकड़ें, मई माह में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, पंजीकरण भी घटा

ट्रेंडिंग वीडियो