
नई दिल्ली। नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक के 11,600 करोड़ तो डुबा ही दिए हैं। लेकिन अब इस मामा- भांजे की जोड़ी के कारण शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के करीब 3.69 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं वो भी केवल चार दिन में। 15 फरवरी को जब इस घोटाले की खबर सामने आई उस समय पंजाब नेशनल बैंक के एक शेयर की कीमत 137 रुपए थी जो अब घटकर 117 रुपए पर आ गई है। यानि चार कारोबारी सत्र में अब तक पीएनबी का स्टॉक 16 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। वहीं बैंकिंग शेयरों में दबाव का असर से पूरा शेयर बाजार धड़ाम हो गया और निवेशकों के 3.69 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए।
कैसे डूबे 3.69 लाख करोड़ रुपए
पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले की खबर 15 फरवरी को आई थी। उसके ठीक एक दिन पहले यानी 14 फरवरी को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,48,71,264 करोड़ रुपए था, जो 19 फरवरी को दोपहर के 1.17 बजे तक गिरकर 1,45,02,211 करोड़ रुपए पर आ चुका है। यानी केवल चार कारोबारी सत्र में निवेशकों को अब 3 लाख 69 हजार करोड़ का चूना लग चुका है।
इनकी दौलत भी हुई कम
इस घोटाले का असर यही खत्म नहीं हो रहा। जिन निवेशकों ने नीरव मोदी के मामा यानि मेहुल की कंपनी गीतांजलि जेम्स में पैसा लगा रहा है उनकी भी शामत आ चुकी है। क्योंकि इस घोटाले के बाद केवल पीएनबी ही नही बल्कि गीतांजलि जेम्स के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते तीन दिनों में कंपनी का शेयर 50 फीसद टूट गया। आज सुबह खुलते ही गीतांजलि जेम्स के शेयर में 10% लोअर सर्किट लगा जिसके बाद यह 33.80 के स्तर पर आ गया। गौरतलब है कि गीतांजलि ज्वेलर्स के कई ठिकानो पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जिसका असर इसके शेयर पर भी देखने को मिल रहा है।
पीएनबी निवेशकों को भी नुकसान
वहीं इस महाघोटाले से जहां पंजाब नेशनल बैंक की हालत खराब है वहीं इसमें निवेश करने वालों के पैसे भी 4 दिन में 16 फीसदी कम हो गए हैं। 15 फरवरी को जब इस घोटाले की खबर सामने आई उस समय पंजाब नेशनल बैंक के एक शेयर की कीमत 137 रुपए थी जो अब घटकर 117 रुपए पर आ गई है। यानि चार कारोबारी सत्र में अब तक पीएनबी का स्टॉक 16 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।
Published on:
19 Feb 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
