23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्चे तेल के दम पर की 2021 में जमकर कमाई, जानिए और कितने मिलेंगें मौके

शेयर बाजार में ऑयल कंपनियों के शेयर जमकर करा रहे हैं कमाई बीपीसीएल के शेयर में इस साल देखने को मिल चुकी है 91 रुपए की तेजी

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Mar 08, 2021

Earned in 2021 on crude oil, how many more opportunities for you

Earned in 2021 on crude oil, how many more opportunities for you

नई दिल्ली। पिछले साल जिस तरह से फार्मा कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही थी और निवेशकों को जमकर मुनाफा कमाने का मौका दे रही थी, वहीं पोस्ट कोविड खासकर 2021 में ऑयल कंपनियां निवेशकों को कमाने का भरपूर मौका देर रही हैं। ऑयल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में इजाफे की जबरदस्त वजह डिमांड में इजाफा और इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी है। जानकारों कहना है कि देश में ऑयल एवं गैस की डिमांड में इजाफा देखने को मिला है। पेट्रोल डीजल की कीमत के साथ गैस की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसका फायदा कंपनियों को शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। patrika.com ने बीएसई की वेबसाइट से 8 ऑयल एवं गैस कंपनियों के डाटा को निकालकर ऐनालिसिस किया है कि किस कंपनी ने आम निवेशकों को सबसे ज्यादा कमाई कराई है।

यह भी पढ़ेंः-ऑयल गैस कंपनियों में तेजी के दाम पर शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी 15000 अंकों के पार

शानदार रहा है 2021 में कंपनियों का प्रदर्शन
2021 के शुरू होते ही ऑयल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। सभी कंपनियों के 52 हफ्तों का हाइ इन्हीं महीनों में दिया है। कुछ का तो बीते सप्ताह ही देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार बीपीसीएल के शेयरों में 91 रुपए की तेजी देखने को मिली है। वहीं आईओसीएल भी 105 रुपए के साथ 52 हफ्तों की उंचाई पर है। गेल आज 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 158 रुपए की उंचाई पर पहुंचा है। इस साल कंपनी के शेयर में 20 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल चुका है। पेट्रोनेट एलएनजी, ओएनसीजी, एचपीसीएल, आईजीएल सभी कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी है।

यह भी पढ़ेंः-सऊदी अरब पर हुए मिसाइल अटैक से भारत पर पड़ सकता है बड़ा असर, जानिए कैसे

2021 में ऑयल गैस कंपनियों का प्रदर्शन



























































ऑयल गैस कंपनियों के नाम31 दिसंबर 2020 को शेयर प्राइस8 मार्च 2021 को शेयर प्राइसइजाफा
बीपीसीएल381.1047291
आईओसीएल90.9510514
गेल123.2157.9535
ओएनजीसी93.05122.3529
एचपीसीएल217.90249.5032
आईजीएल502.05533.3531
कैस्ट्रोल इंडिया123.20137.7015
पेट्रोनेट एलएनजी247.60256.859

कच्चे तेल की कीमत में तेजी
इस साल कच्चे तेल की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज भी क्रूड ऑयल की कीमत में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर इस साल कच्चे तेल के दाम में 35 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से ऑयल एवं गैस कंपनी के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। वास्तव में ओपेक प्लस ने ऑयल प्रोडक्शन में कट को जारी रखने का फैसला किया है। गोल्डमैन शैक्स की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई तक क्रूड ऑयल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के आसार है।

यह भी पढ़ेंः-अभी और सस्ता होगा सोना और चांदी, जानिए कितनी आ सकती है गिरावट

अभी और मिलेंगे कमाई के मौके
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। डिमांड में तेजी और कंजंप्शन में इजाफा होने के कारण ऑयल कंपनियों के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। आने वाले महीनों में यह तेजी जारी रह सकती है। निवेशकों को ऑयल गैस कंपनियों के शेयरों से कमाई करने के मौके बनते रहेंगे।